कंट्रोल रूम पहुंचे डीआईजी: शहर में जाम से निपटने के लिए दिये आवश्यक दिशा निर्देश

0

डीआईजी ने स्कूल परिसर के बाहर ठेलियां नहीं लगनी चाहिए
रूद्रपुर। भारत बंद के दौरान आज पुलिस द्वारा की गयी व्यवस्थाओं का डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने सीसी टीवी नियंत्रण कक्ष से शहर की स्थिति का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। डीआईजी ने शहर में जाम से निपटने के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये। साथ ही डीआईजी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये जिले में कानून व्यवस्था की समीक्षा भी की। डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे आज आकस्मिक रूप से रूद्रपुर पहुंचे। उन्होंने पुलिस सर्वप्रथम एसएसपी कार्यालय स्थित पुलिस के सोशल मीडिया मानिटरिंग सेल का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी ली। इसके साथ ही सीसी टीवी नियंत्रण कक्ष का भी डीआईजी ने निरीक्षण किया। उन्होंने नये सीसी टीवी सर्वर रूम को जल्द चालू करने के निर्देश भी दिये। सीसी टीवी नियंत्रण कक्ष के निरीक्षण के दौरान जनता इंटर कालेज के सामने ठेली पर जाम की स्थिति देखकर डीआईजी ने स्कूलों के बाहर लगी ठेलियों को हटाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जहां भी जाम लगता है उसकी नियमित समीक्षा करें। उहोंने कहा कि स्कूल परिसर के बाहर ठेलियां नहीं लगनी चाहिए। शहर में जाम के जो भी कारण हैं वह दूर होने चाहिए। इसमें किसी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। बाद में डीआईजी ने बाजार में भी स्थिति देखी। पत्रकारों से वार्ता में डीआईजी ने कहा कि भारत बंद के दौरान जिले में कहीं से कोई अप्रिय घटना का समाचार नहीं है। उन्होंने कहा कि विरेाध प्रदर्शन एवं आगामी चुनावों को देखते हुए पुलिस कंट्रोल रूम को हाईटैक बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा हमारा प्रयास है कि जिले की हर गतिविधि पर जिला मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से ही नजर रखी जाये। इसके लिए व्यवस्थाएं जुटाई जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.