आईएएस वरूणा ने बयां की सफलता की कहानी: लक्ष्य पर नजर है तो निश्चित है सफलता 

0

रूद्रपुर(दर्पण संवाददाता)। आईएएस परीक्षा में देश में 38वें स्थान पर रही शहर की बेटी वरूणा अग्रवाल ने कड़ी मेहनत और लगन के बाद यह मुकाम हासिल किया। दो बार असफल होने के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और तीसरी बार में उन्होंने आईएएस बनने का सपना पूरा कर लिया। एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान वरूणा अग्रवाल ने मीडिया से अपनी सफलता के कहानी साझा की। वरूणा अग्रवाल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता दादा जी और सभी परिजनों के साथ ही अपने गुरूजनों के साथ ही मित्रों को भी दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें कभी-कभी उन्हें आईएएस बनने की राह कठिन और लम्बी लगती थी और सफलता पर संदेह होता था लेकिन परिवार के लोगों और मित्रों ने उनका हौंसला नहीं टूटने दिया और विश्वास दिलाते रहे। परिवार के लोगों के मोटिवेशन ने ही उनका ध्यान लक्ष्य पर केंद्रित किया और फिर वह पूरी शिद्दत से आईएएस बनने की राह पर चल पड़ी। वरूणा अग्रवाल ने कहा कि आईएएस परीक्षा में सफलता की राह इतनी आसान नहीं थी। इसके लिए कड़ी मेहनत के साथ ही धैर्य की भी जरूरत थी। दो बार असफल होने के बाद भी उन्होंने हौंसला नहीं टूटने दिया हर असफलता के बाद उन्होंने और अधिक मेहनत और लगन के साथ तैयारी शुरू की। इसी का परिणाम रहा कि उन्होंने दो असफलताओं के बाद आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण की। वरूणा अग्रवाल ने कहा दादाजी की प्रेरणा से जब उन्होंने आईएएस बनने का सपना देखा था तभी से उन्होनंे समाज के हर क्षेत्र में काम करने का मन बनाया था। खासकर महिला सशक्तिकरण और चिकित्सा के क्षेत्र में काम करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि देश में अभी बहुत कुछ करना है। प्रशासनिक सेवा में रहकर वह अच्छा से अच्छा काम करने का प्रयास रकेंगी। सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अपने संदेश में वरूणा अग्रवाल ने कहा कि कभी भी हिम्मत नहीं हारें। इसमें तैयारी लम्बी होती है लेकिन मेहनत और लगन से लक्ष्य जरूर हासिल होता है। उतार चढ़ाव आते रहेंगे लेकिन खुद पर भरोसा रखें। अगर अंदर से आवाज है और भरोसा है तो जिंदगी के ऊपर नीचे के पड़ाव अपने आप पार हो जायेंगे। लक्ष्य पर नजर है तो सफलता निश्चित है।
उद्योगपतियों ने वरूणा अग्रवाल को किया सम्मानित
रूद्रपुर। आईएएस परीक्षा में देश में 38वां स्थान प्राप्त कर शहर और प्रदेश का नाम रोशन करने पर वरूणा अग्रवाल को डिबडिबा राईस मिलर्स एसोसिएशन की ओर से एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इस दौरान सभी ने वरूणा को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि वरूणा अग्रवाल ने न सिर्फ अपने परिवार और अग्रवाल समाज का नाम रोशन किया है बल्कि शहर और पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है। वरूणा की इस सफलता पर शहरवासियों को नाज है। उन्होनंे कहा कि वरूणा से युवाओं को प्रेरणा मिलेगी और शहर के अन्य युवा भी भविष्य में शहर का नाम रोशन करेंगे। विधायक ठुकराल ने कहा कि बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। रूद्रपुर की बेटी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि बेटियां बेटों से कम नहीं है। विधायक ठुकराल ने कहा कि वरूणा की सफलता के लिए उनके माता पिता को भी बधाई दी। साथ ही विधायक ठुकराल ने दूरभाष पर सीएम धामी से भी वरूणा की बात कराई। कार्यक्रम में मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि आईएएस परीक्षा में सफलता हासिल करना आसान नहीं है। वरूणा ने जिस मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है उससे युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। कार्यक्रम को अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया। संचालन राईस मिलर्स एसोसिएशन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पीडी अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर देवी शंकर टिल्लू, विजय अग्रवाल, सुषमा अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, बाबू लाल बंसल, पवन अग्रवाल, घनश्याम श्यामपुरिया, घनश्याम मित्तल, लक्ष्मी अग्रवाल, सुबोध अग्रवाल, रजनीश बत्रा, ममता गोयल, रोहित मित्तल समेत तमाम लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.