छात्र की संदिग्ध मौत के मामले में हत्या की आशंका

0

मौत से पहले विवेक का हुआ था विवाद,तहरीर मिलने के बाद जांच में जुटी पुलिस
गदरपुर। घर से स्कूल पढ़ने गए 14 वर्षीय छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में छात्र के परिजनों ने पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।जैसा कि उल्लेखनीय हो कि मजरा शीला में रहने वाले राम सिंह का 14 वर्षीय इकलौता पुत्र विवेक शिशु मंदिर रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर काॅलेज में कक्षा 9 का छात्र था। दोपहर करीब 12 बजे परिजनों को विवेक की मौत होने की सूचना मिली।आनन-फानन में विवेक की मां राखी परिजनों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर पहुंची जहां विवेक मृत अवस्था में मिला, वहां मौजूद स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि विवेक अचेत होकर गिर गया था, जिसे उपचार के लिए स्वास्थ्य लाए लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया लेकिन मामले में उस समय नया मोड़ आ गया जब मृतक विवेक की चचेरी बहन दीपाली और अन्य छात्र- छात्रओं द्वारा विवेक की करतारपुर रोड पर रहने वाले छात्र के साथ किसी बात को लेकर धक्का- मुक्की होने की बात कही गई जिस पर परिजनों ने विवेक की मौत को साजिश करार देते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर थाने से उप निरीक्षक हरविंदर कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक विवेक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मामले की गंभीरता के चलते थानाध्यक्ष सतीश चंद कापड़ी और पुलिस क्षेत्रधिकारी बाजपुर वंदना वर्मा ने भी मौका मुआयना कर स्थिति की जानकारी ली और मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं स्कूल प्रबंधन द्वारा पुलिस प्रशासन को हर संभव सहयोग प्रदान किए जाने की बात कही गई। मंगलवार की देर शाम पोस्टमार्टम के उपरांत अंतिम संस्कार कर दिया गया। बुधवार को मृतक विवेक के पिता रामसिंह ने पुलिस को तहरीर सौंप कर कुछ छात्रें पर विवेक के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया और कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की। थानाध्यक्ष सतीश चंद्र कापड़ी ने आश्वस्त किया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। इधर स्कूल में हुए छात्र की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावा कई छात्र छात्रओं से भी पूछताछ की है। घटना की गंभीरता के चलते पुलिस क्षेत्रधिकारी वंदना वर्मा ने भी स्कूल पहुंचकर आवश्यक जानकारी हासिल की। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.