केमू पदाधिकारियों व प्रशासन के बीच वार्ता विफल

0

हल्द्वानी। पिछले छह दिनों से विभिन्न मांगों को लेकर बेमियादी हड़ताल कर रहे कुमायूं मण्डल ऑनर्स यूनियन के पदाधिकारियों की आज प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के बीच हुई वार्ता बिना किसी निर्णय के समाप्त हो गयी। जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में आयोजित हुई बैठक में यूनियन के अध्यक्ष सुरेश सिंह डसीला व निदेशक महेश बिष्ट ने बसों का किराया 40 प्रतिशत बढ़ाने या परिवहन निगम के समकक्ष करने, टैक्सियों के परमिट पर प्रतिबंध लगाने की मांग प्रमुखता से उठायी जिस पर अधिकारियों द्वारा स्पष्ट रूप से इंकार कर दिया गया। वार्ता में एडीएम हरवीर सिंह, एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव, एआरटीओ गुरदेव सिंह आदि थे। जिसके पश्चात यूनियन के पदाधिकारी अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए वार्ता से उठकर आ गये और हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया। पदाधिकारियों ने केमू के चालक,परिचालक,बस स्वामियों के साथ नगर में जुलूस भी निकाला।

Leave A Reply

Your email address will not be published.