चोरी की दस बाइकों सहित पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार

0

काशीपुर । पुलिस ने चोरी की दस बाइकों के साथ वाहन चोर गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अक्षय प्रहलाद कोड़ ने पत्रकारों को बताया कि विगत कुछ समय से हो रही बाइक चोरी के खुलासे को लेकर गठित की गई पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कुंडेश्वरी चैराहा जसपुर खुर्द रोड से पवन उर्फ पिंटू पुत्र चरणदास निवासी ढकिया नंबर-एक से चोरी की बाइक समेत गिरफ्तार किया। पूछताछ में पवन ने पुलिस को बताया कि उसने काशीपुर, गदरपुर एवं ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद आईटीआई व कुण्डा क्षेत्र से भी अन्य बाइक चोरी की हैं और सभी बाइक बेचने की नियत से अपने साथियों की निगरानी में छुपा कर रखी गई हैं। पवन की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 9 बाइक बरामद करने के साथ ही 5 लोगों को लक्ष्मीपुर रोड, राधा स्वामी सत्संग के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गये रोहित कुमार पुत्र बलवीर सिंह तथा काके बाबू पुत्र विनोद सिंह निवासीगण जुड़का नंबर-दो, कुण्डेश्वरी, रिंकू पुत्र छोटेलाल निवासी मूलतरू बिनावर बदायूं तथा हाल में कुण्डेश्वरी और लवप्रीत उर्फ लब्बू पुत्र कुलदीप निवासी गांधीनगर, कुण्डेश्वरी ने पुलिस को बताया कि चोरी की बाइक बेचकर मिली रकम को वे आपस में बा°ट लेते हैं। बाइक लिफ्टर गिरोह के खुलासे में कुण्डेश्वरी पुलिस चैकी इंचार्ज ओमप्रकाश की सराहनीय भूमिका रही। टीम में काशीपुर कोतवाल गोविंद बल्लभ जोशी, एसएसआई देवेंद्र गौरव, एसआई ओमप्रकाश, रविन्द्र सिंह, संजीव कुमार, महिला एसआई रूबी मौर्य, कांस्टेबल संजय कुमार, विनोद जोशी, मुकेश कुमार, जगदीश प्रसाद, दीवान गिरी, लक्ष्मण सिंह, सुर्रेंद्र सिंह व दीपक जोशी शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.