डीआईजी भरणे का जोरदार स्वागत,जनप्रतिनिधियों ने बताई समस्याएं
डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे ने कहा: बाहरी से आने वालों को लाना होगा चरित्र प्रमाण पत्र
रूद्रपुर। कुमांऊ क्षेत्र के नवनियुक्त डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे ने कहा कि बाहरी लोग प्रदेश में आकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे लोगों से निपटने के लिए अब सख्ती से सत्यापन अभियान चलाया जायेगा। बिना सत्यापन के यहां रहने वाले बाहरी व्यक्ति के साथ साथ उसे रखने वाले पर भी सख्ती से कार्रवाई की जायेगी। डीआईजी ने कहा टूरिस्ट को छोड़कर अब बाहर से आकर यहां रहने वालों को अपना चरित्र प्रमाण पत्र भी साथ लाना होगा। जल्द ही इस व्यवस्था को लागू कर दिया जायेगा। डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे आज एसएसपी कार्यालय के सभागार में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों के साथ बैठक में बोल रहे थे। इस दौरान शहर के संभ्रांत लोगों ने नवनियुक्त डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे का जोरदार स्वागत करते हुये पुष्पगुच्छ भेंट किये गये। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की कई समस्याओं से भी अवगत कराया।
बढ़ती आपराधिक घटनाओं के साथ साथ यातायात व्यवस्था सहित कानून व्यवस्था से जुड़े कई सवाल डीआईजी के समक्ष उठाये गये। क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने क्षेत्र में अवैध हथियारों के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुये इस पर अंकुश लगाने की मांग की। कांग्रेस नेता पुष्कर राज जैन ने बढ़ते नशीले पदार्थ के कारोबार,रूद्रपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर पाण्डे ने सीपीयू की तानाशाही,समाजसेवी सुशील गाबा ने पुलिस कर्मियों को 4600 पे ग्रेड दिये जाने, मौ0जाहिद रजा रिजवी ने धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने, भाजपा नेता द्वारा एलायन्स गेट के सामने हाईवे पर लाइट व्यवस्था, कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा द्वारा गाबा चैक का कट खुलवाने, कांग्रेस नेत्री मीना शर्मा द्वारा चैराहों पर स्थापित रेड लाईट को सुचारू कराये जाने जैसी समस्याओं को उठाया गया। जिस पर डीआईजी द्वारा अपनेे स्तर के मामलों के शीघ्र निस्तारण की बात कही गई। पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए डीआईजी ने कहा कि बाहरी लोग हमारे क्षेत्र में आकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं। ऐसे लोगों पर पुलिस को पैनी नजर रखनी होगी।
उन्होंने कहा कि समस्त थाना क्षेत्रों में प्रभावी ढंग से सत्यापन अभियान चलायें जो भी बाहरी लोग यहां रह रहे हैं उनका हर हाल में सत्यापन होना चाहिए। डीआईजी ने कहा कि अब तक सत्यापन की जो प्रक्रिया चल रही थी उसमें खामियां थी, होता ये है कि पुलिस सत्यापन के लिए यहां से पत्राचार करती है लेकिन सम्बंधित थाने से कोई जवाब नहीं आता जिसके चलते सम्बंधित व्यक्ति का सत्यापन नहीं होता या इसमें अनावश्यक विलंब होता है। अब ऐसी व्यवस्था बनायी जायेगी कि जो बाहरी व्यक्ति जहां से आ रहा है वह अपने थाना क्षेत्र से खुद प्रमाण पत्र लेकर आयेगा। जिसमें थाने की रिपोर्ट लगी होगी कि उसके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। एक तरह से यह उसका चरित्र प्रमाण पत्र की तरह होगा। डीआईजी ने कहा यहां आने वाला हर व्यक्ति वेरीफाई होना चाहिए। डीआईजी ने इस पर पुलिस अधिकारियों को प्रभावी रूप से क्रियान्वयन के निर्देश दिये। बैठक से पूर्व डीआईजी बनने के बाद पहली बार यहां पहुंचे डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे का शहर के गणमान्य लोगों ने स्वागत किया। इस दौरान एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर, एसपी सिटी मता बोरा, एसपी क्राइम मिथलेश सिंह, एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार, विधायक राजकुमार ठुकराल, हिमांशु गावा, विकास शर्मा,वेद ठुकराल,भारत भूषण चुघ, मीना शर्मा, अनिल शर्मा, जगदीश तनेजा, पुष्कर राज जन, सुशील गावा,हिमांशु शुक्ला, जाहिद रजा रिजवी, श्रीकर सिन्हा,गुरमीत सिंह, हरविंदर सिंह हरजी, नरेंद्र अरोरा, दिवाकर पाण्डेय, मोहन खेड़ा, विजय अरोरा, दलीप सिंह मक्कड़,नूर अहमद आदि मौजूद थे।