अपराधियों के खिलाफ चलेगा आप्रेशन ‘क्रैक डाउन’: डीआईजी ने कहा-नशा और हथियार सप्लायरों की चेन भी तोड़ेगी पुलिस
अनावश्यक कट बंद किये जायेंगे और जहां पर जरूर है वहां कट शुरू किये जायेंगे
रूद्रपुर। उधम सिंह नगर में संगीन अपराधन करने वालों की अब खैर नहीं। ऐसे अपराधियों के खिलाफ एक माह तक पुलिस आप्रेशन क्रैक डाउन चलायेगी। जिसके तहत स्पेशल टीम ऐसे अपराधियों की धरपकड़ कर उन्हें सलाखों के पीछे डालेगी। यह बात डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे ने आज एससपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कही। डीआईजी का चार्ज संभालने के बाद पहली मर्तवा यहां कानून व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे ने जिले के पुलिस अधिकारियों की क्लास लेने के साथ ही पत्रकारों से वार्ता भी की। डीआईजी ने कहा कि जिले में संगीन अपराधियों और लम्बे समय से अपराध कर रहे अपराधियों का पांच साल का रिकार्ड खंगाला जायेगा। पेशेवर अपराधी एवं जो लोग संगीन अपराधों में लिप्त हैं उनकी धरपकड़ के लिए आप्रेशन ‘क्रैक डाउन’आज से ही शुरू हो गया है, यह अभियान एक माह तक चलेगा। इस अभियान को स्पेशल टीम एम अंजाम देगी। डीआईजी ने कहा कि टैफिक और नशा इस जनपद की सबसे बड़ी समस्या है इनसे निपटने के लिए पुलिस अब ठोस कार्रवाई करेगी। उन्होने कहा कि अवैध नशे की तस्करी में लिप्त लोगों को गिरफ्तार करने के बाद अब पुलिस नशे की चेन को तोड़ने के लिए उसकी तह तक पहुंचेगी। तस्कर कहां से नशे की खेप लेक आ रहा है वहां तक पहुंचने की कोशिश की जायेगी और नशा के मुख्य सौदागर को दबोचकर उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा ताकि भविष्य में वह नशे की तस्करी करने की हिम्मत न करे। हथियारों की तस्करी के मामले में भी पुलिस चेन को तोड़ने के लिए कड़े कदम उठायेगी। हथियार बनाने वाले और उसे बेचने वाले दोनों को सलाखों के पीछे डाला जायेगा। यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए जिले मे ंएक बार पुनः यातायात व्यवस्था की समीक्षा की जायेगी जहां कमी है उसे दूर किया जायेगा। अनावश्यक कट बंद किये जायेंगे और जहां पर जरूर है वहां कट शुरू किये जायेंगे। डीआईजी ने कहा उनका प्रयास है कि सड़कें जाम से मुक्त हो ताकि किसी को आवागमन में दिक्कतों का सामना न करना पड़े। साथ ही डीआईजी ने कहा पुलिस को अब हाईटैक किया जायेगा। अपराधों की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए अब पुलिस टैक्नोलाॅजी का अधिक से अधिक सहारा लेगी। इसकी शुरूआत हो चुकी है। पुलिस कर्मियों को जांच के लिए पिछले दिनों टैब दिये गये हैं आगे नई आधुनिक तकनीकों का उपयोग क्राइम कंट्रोल के लिए किया जायेगा। साथ ही अपराध नियंत्र के लिए दूसरे राज्यों के पुलिस अधिकारियों से भी तालमेल बैठाया जायेगा। माओवादी गतिविधियों को रोकने के लिए भी पुलिस सख्ती से अभियान चलायेगी। प्रेस वार्ता में एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर सहित अन्य अधिकारी भी थे।