“घर-घर, गौं-गौं,हरदा छ तुहर नौ”…गाना सुनकर आंसू पोछते नजर आ रहे हरीश रावत !
देहरादून(दर्पण ब्यूरो)।उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की लोकप्रियता पहाड़ से लेकर मैदान तक समर्थकों को आकर्षित कर रही है। सोशल मीडिया पर पूर्व सीएम हरीश रावत का एक वीडियो बीते दिन से वायरल हो रहा है जिसमे में हरीश रावत भावुक होते नजर आ रहे हैं। बता दें कि वायरल वीडियो में अल्मोड़ा जिले के सल्ट निवासी हरीश सिंह ने हरीश रावत की योजनाओं पर आधरित एक गीत “घर-घर, गौं-गौं हरदा छ तुहर नौ” गाना गाया है।जिसमें उन्होंने अपने मन के भाव व्यक्त किये हैं। शुक्रवार देर रात पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किये गये एक वीडिया में गाना सुनते हुए बताया कि पूर्व सीएम हरीश रावत एक गाना सुनकर भावुक हो जाते हैं और उनकी आंखों से आंसू निकलने लगते हैं। हरीश रावत वीडियो में आंसू पोछते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में हरीश रावत गाने की सराहना करते हुए गाने के भावों को भी समझा रहे हैं। बता दें कि जो गाना हरीश रावत सुन रहे हैं वो गाना उन्ही पर गाया है। हरीश रावत अपने ऊपर गाये इस गाने को सुनते ही भावुक हो जाते हैं और उनकी आंखो से आंसू छलकने लगते हैं। इस वीडियो में हरीश रावत कहते नजर आ रहे हैं कि उनके ऊपर अब तक 08 गीत गाए जा चुके हैं। इनमे हरियाणवी लोक गायक दिलबाग मोर से लेकर कुमाऊँनी लोक गायिका माया उपाध्याय का नाम शामिल है। इस गीत को सुनकर हरीश रावत भावुक होते हुए बता रहे हैं कि इस गीत ने मेरी भावनाओं को झकझोर दिया है। जोशी जी मुझे बहुत अच्छा लगा आपने मेरे कामों/योजनाओं को सराहा, आपका हृदय की गहराई से बहुत-बहुत धन्यवाद।