रूद्रपुर में भी उमड़ा जनसैलाबःअडानी और अम्बानी को मालामाल कर रही भाजपा सरकार: हरीश रावत

0

कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा का हुआ समापन,कार्यकर्ताओं ने किया जबरदस्त स्वागत
रूद्रपुर। कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा बीती शाम रुद्रपुर पहुंची। इस दौरान यात्रा का स्वागत करने के लिए लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। यहां अंबेडकर पार्क में आयोजित जनसभा में चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि जनता परिवर्तन चाह रही है। हरदा ने कहा कि कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा खटीमा से शुरू हुई थी और नानकमत्ता, सितारगंज, किच्छा, लालकुंआ, हल्द्वानी, कालाढूंगी, रामनगर, काशीपुर, जसपुर, बाजुपर,गदरपुर के बाद रूद्रपुर में भी जबरदस्त जनसैलाब उमड़ रहा था। परिवर्तन का प्रयास पूरे देश मे हो रहा है। सत्ता में आए लोग कांग्रेस का इतिहास मिटाना चाहते हैं। कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा का सोमवार देर सायं रूद्रपुर में जगह जगह स्वागत किया गया। वहीं प्रचार वाहन पर सवार कांग्रेस के दिग्गजों ने जोरदार नारेबाजी के बीच रूद्रपुर में नगर के मुख्य बाजार स्थित अंबेडकर पार्क में आयोजित जनसभा में पहुंची। इस दौरान कांग्रेस नेताओं और पदाधिकारियों ने शीर्ष नेतृत्व का फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया। रूद्रपुर में यात्रा के समापन के लिये पहुंचे वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी से युवा कार्यकर्ताओं में उत्साह छा गया। परिवर्तन यात्रा के चैथे दिन निधार्रित समय से चार घंटे देरी से पहुंची सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ यात्रा में शामिल पूर्व सीएम हरीश रावत समेत प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल,नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह,सह प्रभारी राजेश धर्माणी व दीपिका पांडे भी वाहन में सवार होकर पहुंचे। वहीं जनसभा में प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मीना शर्मा ने पूर्व सीएम हरीश रावत को गदा और अन्य नेताओं को तलवार भेट कर स्वागत किया। इससे पूर्व क्षेत्रीय नेताओं ने जनसभा को संबोधित कर रूद्रपुर से कांग्रेस को भारी मतो से जिताने और कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील की। इस दौरान कांग्रेस की जनसभा में परिवर्तन यात्रा की सफलता से गदगद कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने क्षेत्रवासियों से आह्वान करने हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता कांग्रेस की सरकार प्रचंड बहुमत के साथ बनाकर देश में व्याप्त महंगाई,गरीबी और बेरोजगारी के खिलाफ परिवर्तन करेगी। पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपने संबोधन में कहा कि रूद्रपुर में नजूल भूमि के मुद्दे को लेकर कांगेस सरकार ने नीति लागू कर लोगों को मालिकाना हक दिलाने का काम किया था, मलिन बस्तियों के नियमितिकरण का कानून बनाया था। लेकिन भाजपा की सरकार पिछले साढ़े चार साल में लागू नहीं किया। अब हमारे कानून पर अध्यायादेश लागू कर जनता को गुमराह कर रही ह रावत ने कहा कि उनके मुख्यमंत्रित्व काल मे गरीबों और मजदूरों का ध्यान रखा। कांग्रेस सरकार ने 50 हजार में घर देने के लिये स्कीम शुरू की थी। मलिन बस्तियों के विनियमित करने का काम किया। भाजपा पर तंज किया कि चार सालों में भी 10 लोगों को मालिकाना हक न दे सकी। भाजपा कांग्रेस के बनाये कानून को हटा नही सकती।उन्होंने दावा किया तो 2024 में राहुल गांधी पीएम बनेंगे। पीएम बनने के बाद वह काले कृषि कानून को फाड़कर गंगा में फेंक देंगे। यह देश कांग्रेस ने बनाया है। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा का समापन हो गया है लेिकन अब दूसरे चरण की यात्रा हरिद्वार से शुरू की जायेगी। हरीश रावत ने कार्यकर्ताओं को गुटबाजी से दूर रहने की नसीहत देते हुए कहा कि हम एकजुट होकर लड़ेंगे तो विधानसभा चुनाव जीतेंगे और सत्ताधारी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे। जिसको भी टिकट मिलेगा, उसको जिताने का काम करेंगे। वहीं पूर्व सीएम ने भाजपा सरकार नीतियों पर जमकर हमला बोलते हुए सत्ता परिवर्तन का आह्वान किया। हरीश रावत ने कहा कांग्रेस की सरकार बनाने पर महिलाओं और बुजुर्गों के लिये नई योजनायें संचालित की जायेगी। रोजगार के लिये सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती की जायेगी। हरदा ने कहा कि रूद्रपुर में आज जिनते भी विकास कार्य हुए है उसका काम कांग्रेस ने किया है। हरदा ने कहा कि आज मोदी सरकार कांग्रेस का इतिहास मिटाने का काम कर रही है लेकिन देश को कोई मिटा नहंी सकता। हरीश रावत ने कहा कि भाजपा ने कुछ नहीं किया है सिफ महात्मा गांधी,इंदिरा और नेहरू का नाम मिटाने का काम कर रही है। देश में जितनेभी अनुसंधान संस्थान बने है सभी कांग्रेस की सरकार में बनाये गये है। भाजपा सरकार देश की संपत्ति को बेचने का काम कर रही है। उन्होने कहा कि देश का किसान पिछले नौ महिने से दिल्ली की सड़कों पर अपनी खेती को बचाने के लिये बैठा है, सैकड़ों किसान अपनी शहादत दे चुुके है। किसान को उसकी उपज का वाजिब दाम नहीं मिल रहा है। देश के सरकारी उपक्रमों को मोदी सरकार अपने सहयोगी पूंजीपतियों को बेच रहे है। कोरोना काल में अडानी और अंबानी की संपत्ति बढ़ गई और वह मालामाल हो गये। मोदी सरकार की असंगत नोटबंदी, अतार्किक जीएसटी एवं अचानक लगाये गये लाॅकडाउन के कारण उद्योग व्यापार को नुकसान हो रहा है। देश में बेरोजगारी चरम पर है सरकारी क्षेत्र में रोजगार बंद हो गया। हवाई अड्डे रेल मार्ग राजमार्ग सब पूंजीपतियों को सौंपे जा रहे है। सरकार सस्ता डीजल डीजल पेटोल खरीद कर महंगे दाम पर बेचकर चैगुना मुनाफा कमा रही है। अचानक लगाये गये लाॅकडाउन से लाखों युवा बेरोजगार होकर घर लौट गये। उत्तराखंड में बेरोजगारों को रोजगार देने के लिये सरकार के पास कोई नीति नहीं है। कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस किसानों के समर्थन में खड़ी रहेगी। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, कार्यकारी अध्यक्ष तिलक राज बेहड़, प्रो. जीत राम टम्टा, भुवन कापड़ी, रंजीत रावत, महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य, शिल्पी अरोरा,जगदीश तनेजा, सुमित हृद्येश, धीरेंद्र प्रताप सिंह, हरीश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व सांसद महेंद्र पाल सिंह,आनंद सिंह रावत,सुमित्तर भुल्लर, अनिल शर्मा, संजय जुनेजा,संदीप चीमा,अरूण कुमार,हरीश पनेरू,नंद लाल,दलीप अधिकारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
परिवर्तन यात्रा में नेताओं ने दिखाई ताकत
रूद्रपुर। कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के दौरान पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा ने भारी भीड़ जुटाकर अपनी ताकत का अहसास कराया। संदीप चीमा के साथ भीड़ देख वरिष्ठ नेता भी गदगद नजर आये। परिवर्तन यात्रा के स्वागत के लिए क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं ने अपने अपने स्तर से तैयारी की थी। पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा भी परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने के लिए पिछले कई दिनों से तैयारी में जुटे थे। उन्होंने परिवर्तन यात्रा के दौरान भारी भीड़ जुटाकर वरिष्ठ नेताओं को अपनी ताकत का अहसास करा दिया। परिवर्तन यात्रा के स्वागत के लिए संदीप चीमा के साथ बड़ी संख्या में युवा जुटे थे। चीमा के साथ जुटी भीड़ ने गल्ला मण्डी में पुष्प वर्षा के साथ रैली का स्वागत किया। चीमा के साथ उनकी फोटो लगी टीशर्ट पहने युवा आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। युवाओं की टीम के साथ चीमा ने परिवर्तन यात्रा के दौरान रोड शो भी निकाला। चीमा ने परिवर्तन यात्रा में जुटे सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रैली से कार्यकर्ताओं में नई उर्जा का संचार हुआ है। पार्टी कार्यकर्ताओं का यही जोश निश्चित ही आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा का तख्ता पलट करेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.