मॉकड्रिल: भूतबंगला व भदईपुरा में आयी बाढ़,दर्जनों लोग फंसे
रुद्रपुर,26 जुलाई। क्षेत्र में हो रही निरन्तर वर्षा से कल्याणी नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया। गतरात्रि मूसलाधार बारिश से कल्याणी नदी का जलस्तर काफी बढ़ जाने से मोहल्ला भूतबंगला व भदईपुरा के दर्जनों मकान बाढ़ की चपेट में आ गये। जानकारी मिलने पर प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारियों के साथ तुरन्त मौके पर पहुंचे और उन्होंने बचाव कार्य शुरू कर दिया। यह नजारा आज उस समय देखने को मिला जब जिलाधिकारी के निर्देश पर आपदा राहत प्रबंधन की व्यवस्थाएं परखने के लिए कल्याणी नदी में बाढ़ का रूप देकर मॉकड्रिल की गयी। एसडीएम युक्ता मिश्रा, तहसीलदार अमृता शर्मा की अगुवाई में पुलिस, नगर निगम, फायर ब्रिगेड व चिकित्सालय के कई कर्मचारी किच्छा बाईपास मार्ग स्थित लेक पैराडाइज झील पहुंचे जहां कर्मचारियों को बताया गया कि गतरात्रि मूसलाधार वर्षा से कल्याणी नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है जिस कारण कई मकान बाढ़ की चपेट में आ गये हैं और मकानों में दर्जनों लोग फंसेहैं जिन्हें सुरक्षित बाहर निकालना है। अधिकारियों ने कहा कि इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाये और सभी फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जाये। निर्देश मिलने के पश्चात कर्मचारी पानी में उतरे और घरों में फंसे लोगों को एक एक कर बाहर सुरक्षित निकालना शुरू किया। इसदौरान अधिकारी व्यवस्थाओं पर पैनी नजर रखे रहे और किसी भी कमी को तुरन्त नोट करते रहे ताकि ऐसी स्थिति वास्तविक रूप में सामने आने पर आपदा प्रबंधन कार्य में कोई कमी न रहे। इस दौरान कोतवाल कैलाश भट्ट, एसएसआई जगदीश घघरियाल सहित कई विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।