बिग ब्रेकिंग: सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट स्कूलों को जारी हुआ लेटर छात्रों का इंतजारअब और आगे बढ़ा
कोरोना महामारी के संक्रमण के खतरों के बीच इस साल सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द की गई थीं.12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार अब और आगे बढ़ गया है. बोर्ड की ओर से बुधवार को सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों को जारी लेटर के अनुसार अब रिजल्ट 25 जुलाई के बाद ही आएगा. प्रिसिंपल को लिखे इस पत्र में सीबीएसई ने 12वीं के रिजल्ट फाइनल करने की डेट अब 22 जुलाई से बढ़ाकर 25 जुलाई कर दी है
इससे पहले मंगलवार शाम को सीबीएसई ने इसकी डेट 22 जुलाई की थी.. इस साल रिजल्ट तैयार करने की जिम्मेदारी स्कूलों पर है, इसके लिए बोर्ड मॉडरेशन पॉलिसी लागू की है. आज जारी पत्र के बाद अनुमान है कि 25 जुलाई के बाद किसी भी दिन सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है.