बुलट समेत गधेर में बहा युवक

0

चमोली/अल्मोड़ा। उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते पर्वतीय जनपदो में कई जगहों पर बरसाती गदेरे उफान पर हैं। नदियों को जलस्तर भी बढ़ा हुआ है। इसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगहों पर लोगों के बह जाने की खबरें की सामने आ रही हैं। ऐसी ही एक घटना चमोली में सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहां बाइक सवार गधेरे में बह गया। बाइब बागेश्वर नंबर की बताई जा रही है। बाइक राॅयल इनफील्ड बुलट सवार बैजनाथ गरूड़ निवासी शुभम चंद्र थराली ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोल्टी गधेरा में बारिश के दौरान आए बरसाती नाले में मैटरसाइकिल समेत बह गया। उफनते नाले के दोनों ओर कतार में खड़े प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त युवक ग्वालदम की ओर से थराली की तरफ जा रहा था। लेकिन, वह तेज बहाव में बह गया। मौके पर लोगों ने युवक को बचाने का प्रयास किया परंतु वे असफल रहे। सूचना पर थाना थराली थानाध्यक्ष ध्वजवीर सिंह पंवार मय फोर्स के घटनास्थल पर गये। परंतु तबतक युवक का लापता होने के चलते पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। थानाध्यक्ष ध्वजवीर सिंह पंवार ने बताया कि यहां बहुत गहरी गहरी खाइयां हैं जिस कारण युवक को ढूंढने के लिए दूसरे रास्ते से जाने के लिए विवश होना पड़ा है। बहे हुए बाइक सवार का अभी तक कोई पता नही लग पाया है। बताया कि ग्वालदम से एस एस बी की एक खोजी दस्ते को बुलाया गया है और युवक की तलाश अभी तक जारी है। अल्मोड़ा। रामगंगा नदी के तेज बहाव में बहे मुरादाबाद के पर्यटक पिता पुत्र का 23 घंटे बाद भी पता नहीं लग सका है। उधर मुरादाबाद से राजेश के अन्य स्वजन भी मरचूला पहुंच गए हैं। बीते रविवार को बैंक काॅलोनी पूनम विहार मुरादाबाद ;उत्तर प्रदेशद्ध निवासी 30 वर्षीय पर्यटक राजेश राणा पुत्र रामअवतार व उसका आठ साल का बेटा कार्मिक मरचूला में एक रिजाॅर्ट के पास बदनगढ़ व रामगंगा नदी के संगम पर आनंद ले रहे थे। इस बीच पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश से रामगंगा के सहायक धारों का पानी बढ़ गया। कुछ ही मिनट में रामगंगा का जल स्तर भी बढ़ गया। तेज बहाव का अंदाजा न लगा पाने के कारण राजेश धोखा खा गया। खुद व अपने पुत्र को लेकर नदी से बाहर जाने के बजाय संगम पर ही ठहर जाने से नदी के थपेड़े में संतुलन बिगड़ गया। नतीजतन, पिता पुत्र बहते चले गए। स्थानीय तहसील प्रशासन व सल्ट थाने के राहत एवं बचाव दल ने शाम सात बजे तक दोनों की तलाश में रेस्क्यू चलाया। मगर बारिश बढने से सर्च अभियान रोकना पड़ा। मगर प्रशासन ने एसडीआरएफ के जवान बुलवा लिए। सोमवार की सुबह छह बजे पर्यटक पिता पुत्र की तलाश में एक बार फिर सर्च आॅपरेशन शुरू किया गया। मरचूला से रामगंगा नदी के 400 मीटर के दायरे में वनघट व दुर्गादेवी गेट तक तलाश तेज कर दी गई है। मगर अभी तक सुराग नहीं लगाया जा सका है। रेस्क्यू जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.