एबीवीपी की भूख ह़डताल जारी,पुतला फूंका
मांगें पूरी नहीं होने पर पूर्व उपसचिव ने दी आत्मदाह की धमकी
रुद्रपुर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा महाविद्यालय परिसर में विभिन्न मांगों को लेकर की जा रही भूख हड़ताल आज चौथे दिन भी जारी रही। कार्य कर्ताओं ने महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया को पूरी तरह से बंद करा दिया और महाविद्यालय में तालाबंदी कर कुमायूं विश्वविद्यालय के खिलाफ न सिर्फ जोरदार प्रदर्शन किया बल्कि उच्च शिक्षा निदेशक का पुतला भी फूंका। वहीं महाविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व उपसचिव रामप्रकाश यादव ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 24घंटे के अंदर छात्रें की मांगें नहीं मानी गयीं तो आगामी 28जुलाई को आत्मदाह करने से पीछे नहीं हटेंगे। छात्र नेता की इस धमकी से महाविद्यालय प्रशासन में हड़कम्प मचा है। इससे पूर्व चार सूत्रीय मांगों को लेकर महाविद्यालय परिसर में एबीवीपी ने भूख हड़ताल जारी रखी। जिला सह संयोजक रचित सिंह ने कहा कि छात्र हितों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा। जब तक मांगें पूरी नहीं की जातीं आंदोलन जारी रहेगा। भूख हड़ताल पर चार दिन से बैठे कमलेश मंडल को परिवार के सदस्य के आकस्मिक निधन की सूचना मिलने के बाद भी वह भूख हड़ताल पर बैठे रहे। भूख हड़ताल पर आज रचित सिंह, रामप्रकाश यादव, कमलेश मंडल व सौरभ राठौर बैठे। इस दौरान गोपाल पटेल, दिलजोत बाजवा, महेश आचार्य, भरत, प्रियाशर्मा, प्रीती यादव, श्वेता, विराट आर्य, कृष्ण प्रकाश,राहुल, विपिन, सुरेश, दीपक, जितेंद्र, नकुल कैड़ा, कमल, रवि, हरप्रीत, संजीव, विशाल, शुभम, अभिजीत, अजय, कृष्णकांत, अभिषेक, राजेंद्र, विनय, आकाश, राजीव, अमित, अनुज आदि थे।