उत्तराखंड में 24 घंटे 300 युनिट बिजली फ्री,पुराने बिल कर देंगे माफ, किसानों के बिजली मुफ्त मिलेगी

0

उत्तराखंड आगमन पर राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का आप नेताओं ने स्वागत किया
देहरादून। उत्तरखंड में आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक श्री अरविंद केजरीवाल आज भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जौलीग्रांट ऐयरपोर्ट से देहरादून रवाना हुए। पहली बार उत्तराखंड आगमन पर आप नेताओं ने स्वागत किया। यहां मधुबन होटल में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड के प्रदेश पदाधिकारियों की मौजूदगी में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन के दौरान प्रदेश में सियासी मोर्चेबंदी शुरू करते हुए कई लोकलुभावन घोषणाये कर वोटरों को आकर्षित करने का प्रयास किया। इस दौरान श्री केजरीवाल ने राज्य में सत्तासीन भाजपा सरकार से दिल्ली सरकार के विकास पर मुकाबले की चुनौती दी है। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा आप की योजनाओं को जुमला बताकर विरोध किया जा रहा है लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद किसी के पास 15 लाख रूपये नहीं आये वह तो जुमला था लेकिन आज वह उत्तराखंड में चार घोषणाये करके गारंटी देने आये है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड के बिजली मंत्री ने कहा था सौ युनिट देंगे लेकिन मुख्यमंत्री ने कहा कोई जानकारी नहीं है विचार करेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोगों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है जबकि दिल्ली में विकास हो रहा है। स्कूल अस्पताल, बिजली पानी स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाया गया है। अब उत्तराखंड में भी स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा दिया जायेगा। केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड के लोग मन बना चुके है कि अब आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। हम बिजली भी अच्छी करेंगे खेती भी अच्छी करेंगे। केजरीवाल ने कहा कि आज खासकर बिजली के क्षेत्र में चार बातों की गारंटी दे रहा हू, केजरीवाल जो कहना है वो करता है। मै जुमलेबाजी नहीं करता। जैसे दिल्ली में करके दिखाया वैसे ही हमारी पहली गारंटी है उत्तराखंड में तीन सौ युनिट बिजली मुफ्त देंगे। दूसरा 200 से 400 युनिट पर हाफ बिल देना होगा। झूठे बिल बनाकर भेजे जा रहे हैं। तीसरा हम उत्तराखंड के लोगों के पुराने बिल माफ कर देंगे और कोई पावर कट नहीं लगेगा। उत्तराखंड में 24 घंटे बिजली देगे पूरी बिजली मुफ्त देंगे। मुख्यमंत्री बनने के बाद दिल्ली की गली मोहल्लों में जाकर टांस्फार्मर चेंज कराये। आज दिल्ली में कोई पावर कट नहीं लगता। उत्तराखंड में बिजली की कोई कमी नही है। केजरीवाल ने चैथी गांरटी का ऐलान करते हुए कहा कि उत्तराखंड के किसानों को भी बिजली मुफ्त देंगे। आज जो ऐलान किये गये है उसके लिये 12 सौ करोड़ का खर्च आयेगा। दिल्ली का बजट 60 हजार करोड़ का है। उत्तराखंड में 50 हजार करोड़ का बजट है तो उसमें से 12000 करोड़ खर्च किया जायेगा। सीएम केजरीवाल ने मीडिया के सवालो का जवाब देते हुए बताया कि उत्तराखंड में जल्द ही सीएम का चेहरा घोषित किया जायेगा। दिल्ली में निजी स्कूलों में फीस नहीं बढ़ाई गई है। अविभावकों की शिकायत पर पैसे वापिस कराये गये है। वहीं पेट्रोल के दाम और महंगाई के सवाल पर कहा कि केंद्र सरकार को कदम उठाने चाहिये। बहरहाल देश के कई राज्यों में बिजली पानी फ्रि देने की घोषणाओं का ऐलान कर चुके केजरीवाल की अब पहाड़ी राज्य में की गई ताबड़तोड़ घोंषणाओं से सियासी समीकरण बदल सकते है। वहीं चुनावी मौसम में सियासी दलों के नेताआंे की घोषणाओं पर उत्तराखंड के जनता कितना भरोसा दिखाती है इसका खुलासा आगामी चुनाव में हो जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.