किच्छा। अज्ञात चोरो ने गृह स्वामी की अनुपस्थिति में घर से हजारों का सामान चोरी कर लिया। घटना की जानकारी पर पहुॅची थाना पुलिस ने मामले की जानकारी हासिल करते हुए अज्ञात चोरो की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित जमीर अहमद पुत्र अब्दुल गफ्रफार निवासी सिरौली कलां ने बताया कि वह और उसकी पत्नी रिश्तेदार के घर गये हुए थे। जबकि उसका बेटा अफरोज तथा उसकी पत्नी भी घर से बाहर थे। इस दौरान देर रात्रि अज्ञात चोरों ने घर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर कर घर मे प्रवेश कर लिया। जिसके बाद चोरो ने घर मे रखी लगभग 20 हजार रुपये की नगदी, 4 तोले के सोने के जेवर जिसमे सोने का टीका, झुमकी, गले का हार शामिल है। इसके अलावा अन्य घरेलू सामान भी चुरा ले गये। पीड़ित ने घटना की जानकारी देते हुए अज्ञात चोरो के खिलाफ कार्रवाही की मांग की है।
दिव्यांग महिला की दुकान से हजारों की नकदी चोरी
रुद्रपुर।कृष्णा कालोनी ट्रांजिट कैंप में दिव्यांग महिला की किराने की दुकान से युवक ने विगत दिवस गल्ले में रखी हजारों की नकदी चोरी कर ली। आज प्रातः आरोपी युवक को मोहल्लेवासियों ने चोरी की साइकिल ले जाते दबोच लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। कृष्णा कालोनी निवासी दिव्यांग महिला शकुंतला परिवार सहित स्वयं के मकान में रहती है। उसने घर के बाहर ही किराने की दुकान खोली है। जबकि उसका दिव्यांग पति यादराम सिडकुल स्थित फैक्ट्री में काम करता है। शकुंतला का कहना है कि विगत दिवस मोहल्ले का ही निवासी युवक अभिषेक उसकी दुकान पर आया और धोखा देकर दुकान में नकदी भरा डिब्बा चोरी कर ले गया। शकुंतला ने बताया कि प्रातः अभिषेक साइकिल के साथ पैदल दुकान के आगे से गुजरा तो उसने शोर मचा दिया। शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने पीछा कर अभिषेक को दबोच लिया और उसे साइकिल समेत पुलिस के हवाले कर दिया। थाने में अभिषेक ने बताया कि उसने यह साइकिल मोहल्ले के ही एक घर से चोरी की है और बेचने ले जा रहा था। अभिषेक ने दिव्यांग महिला शकुंतला की दुकान से रूपए चोरी करने की बात भी स्वीकार की।