आपातकालीन व महिला वार्ड में बढ़ेंगी सुविधाएं : एडीएम

0

रुद्रपुर,26 जुलाई। अपर जिलाधिकारी जीसी कांडपाल ने आज जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और रोगियों से भी व्यवस्थाओं के संदर्भ में बातचीत की। इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी डा- शैलजा भट्ट, जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डा- बीएस सामंत व प्रबंधक डा- एवी सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। श्री कांडपाल ने बताया कि जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को आपातकालीन कक्ष में बेहतर उपचार उपलब्ध कराया जायेगा साथ ही गर्भवती महिलाओं को चिकित्सालय में दी जा रही सुविधाओं में विस्तार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सकों के कक्ष, दवा वितरण केंद्र, लैब, वार्ड, प्रसूतागृह सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण किया और पायी गयी खामियों को दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय में आपातकालीन कक्ष व गर्भवती महिलाआें को दी जाने वाली सुविधाओं में विस्तार किया जा रहा है ताकि रोगियों को शीघ्र और बेहतर उपचार मिल सके। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी डा- शैलजा भट्ट, एसीएमओ डा- अविनाश खन्ना व जिला चिकित्सालय प्रबंधक डा- एवी सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। इस दौरान कई चिकित्सक मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.