बड़ी खबर..रूद्रपुर में गोदाम से अवैध अंग्रेजी शराब की 3875 पेटी बरामद

0

रूद्रपुर। अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ उधमसिंहनगर पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी हासिल की है। सोमवार को भारी मात्रा में शराब की बरादमगी का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि जनपद में सक्रिय शराब तस्करो के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु SOG ऊधमसिंहनगर को निर्देशित किया गया था। दिनांक 20-06-21 को प्रभारी SOG कमलेश भट्ट को मुखबिर ने सूचना दी कि बगवाडा में राकेश जैन के गोदाम पर रामेश्वर हवेलिया पुत्र माधो लाल निवासी कुआ वाला पोस्ट हरावाला देहरादून की अवैध शराब पड़ी है जिसे उसका पुराना नौकर रबि सिह पुत्र सोहन सिंह निवासी कुण्डरा कोठी चौराहा ग्राम भंगा थाना नबाब गंज बहेडी जिला बरेली उ0प्र0 चोरी कर लोगों को बेच रहा है। उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी बगवाडा को साथ लेकर SOG टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ही मंडी गेट के पास ही अभिO रवि सिहं के कब्जे से 08 पेटी शराब पोकर सुपर प्रीमियम व्हिस्की हाफ की बरामद की व उसकी निशान देही पर बगवाडा मंडी के पास राकेश जैन के गोदाम से अभि रामेश्वर हवेलिया पुत्र लाल निवासी कुआ वाला पोस्ट हरावाला देहरादून की अवैध बीयर अलग-अलग मार्का की कुल 2275 पेटी व अवैध अंग्रेजी शराब अलग-अलग मार्का की कुल 1600 पेटी बरामद हुई है पुछताछ करने पर रवि द्वारा बताया गया कि उक्त गोदाम रामेश्वर हवेलिया पुत्र माधो लाल उपरोक्त का है जिसमें शराब वर्ष 2016 से वैसे ही पड़ी है में गोदाम के छत में चढकर टीन काटकर शराब निकालकर कई पेटिया बेच चुका हूं। अभियुक्त रवि एवं गोदाम से बरामदा माल की कीमत लगभग 01.30 करोङ आकी गई है। उक्त प्रकरण मे अभियुक्त 1 रबि सिह पुत्र सोहन सिंह कुण्डरा ‘कोठी चौराहा ग्राम भंगा थाना नबाब गंज बहेडी जिला बरेली उ0प्र02- रामेश्वर हवेलिया माधो लाल निवासी कुआ वाला पोस्ट हर्रावाला देहरादून के विरुद्ध FIR N0-380 /2021 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण रबि सिह पुत्र सोहन सिंह निवासी कुण्डरा कोठी चौराहा ग्राम भंगा थाना नबाब गंज बहेडी जिला बरेली उ0प्र0 फरार अभियुक्त का विवरण रामेश्वर हवेलिया पुत्र माधो लाल निवासी कुआ वाला पोस्ट हरावाला देहरादून
बरामदा माल कीमत करीब 1.20 करोङ रुपये
कुल अवैध शराब 1600 पेटी
1-सिक्कम 3 एक्स रम-1143 पेटी, 2 ब्लू कार्ड 347 पेटी, 3 पोकर सुपर व्हिस्की 110 पेटी, कुल अवैध बियर 2275 पेटी
1-9900 प्रिमियम बियर-1729 पेटी, 2 फ्लैकजीन फोक्स बियर-262 पेटी, 3 एरो एक्स्ट्रा स्ट्रांग बीयर 111 पेटी, 4- EJSENBERG बीयर 173 पेटी
पुलिस टीम का विवरण
उपनिरीक्षक कमलेश भट्ट प्रभारी SOG ADTFउ0नि0 श्री कमलेश भट्ट (प्रभारी SOG. उ0नि0 मुकेश मिश्रा 1 कानि056 CP भूपेन्द्र सिंह रावत 3- कानि0 644CPप्रभात चौधरी 4 कानि0 955 CP प्रमोद 5 कानि0 1005CPकुलदीप, 6- कानि0 1046CP राजेन्द्र कुमार 7- कानि0 969CP भूपेन्द्र 8- कानि0 909CP नीरज शुक्ला 9- कानि0 182CPललित कुमार 10- कानि0 1109 पंकज विनवाल, 11 कानि0 900CPगोकुल टम्टा, कानि0 164 AP सन्तोष रावत 13- कानि0 119AP विनोद कन्याल 14 कानि0 चालक मदन लाल 15 म0का0293 CP अरुणा 16-म0का0531 CP कंचन

Leave A Reply

Your email address will not be published.