हरक सिंह रावत ने की बड़ी घोषणा: आयुर्वेदिक डाॅक्टर्स को आवश्यकता पड़ने पर अब एलोपैथिक दवाई लिखने की अनुमति

0

देहरादून।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने की बड़ी घोषणा की। आयुष एवं आयुष शिक्षा मंत्री डाॅ. हरक सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड का योग से काफी पुराना संबंध है। हिमालय में ऋषि-मुनियों द्वारा कंदराओं एवं गुफाओं में प्राचीन समय से योग किया जाता था।उत्तराखंड की भूमि से निकलकर योग देश और दुनिया तक फैल चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वसुधैव कुटुम्बकम की बात की और योग को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई। हरक सिंह ने ऐलान किया कि गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार में देश का पहला आयुर्वेदक कैंसर संस्थान बनेगा। आयुर्वेदिक डाॅक्टर्स को आवश्यकता पड़ने पर अब एलोपैथिक दवाई लिखने की अनुमति होगी। हरक सिंह ने कहा कि राज्य के जीएमवीएन और केएमवीएन सहित अन्य पर्यटन केंद्रों पर पंचकर्म एवं योग सेंटर बनायेंगे। अन्तरराष्ट्रीय योगा दिवस पर मीडिया से बात करते हुए मंत्री हरक रावत ने जानकारी दी कि राज्य में 50 वेलनेस और योगा सेंटर स्थापित किये जायेंगे। आयुर्वेद विश्वविद्यालय में योगा में डिग्री कोर्स भी शुरू किया जाएगा। आयुर्वेद विश्वविधयालय में एक आॅडिटोरियम स्थापित किया जाएगा। कोटद्वार के कण्वाश्रम चरकडंडा में अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद शोध संस्थान स्थापित किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.