अलग-अलग स्थानों से उड़ाई गई चोरी की चार मोटरसाइकिलों के साथ एक शातिर चोर गिरफ्तार

0

काशीपुर। मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों से उड़ाई गई चोरी की चार मोटरसाइकिलों के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है । अपर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने आज कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए बाइक चोर की अभी और कुंडली खंगाली जा रही है। ज्ञातव्य है कि क्षेत्र में बाइक चोरी की ताबड़तोड़ तरीके से घटित हो रही घटनाओं को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर वाहन चोरों के विरु( चलाए जा रहे सघन अभियान के क्रम में पुलिस टीम का गठन किया गया। एएसपी ने बताया कि गठित पुलिस टीम को जरिए मुखबिर सूचना मिली की एक युवक चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में पीएम हाउस वाली गली से होकर गुजरने वाला है इसी सूचना पर तत्काल हरकत में आई पुलिस टीम ने बताए स्थान की घेराबंदी कर उधर से होकर फर्राटा भर रहे बाइक चालक को शक के आधार पर दबोच लिया। पुलिस की कड़ी पूछताछ में उसने अपना नाम कुर्मांचल काॅलोनी निवासी किशन उर्फ चतवा पुत्र भोला सिंह बताया। पुलिस की पड़ताल में उसके कब्जे से बरामद मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट फर्जी मिली। और कड़ाई से पूछताछ करने पर पकड़े गए युवक ने आईटीआई थाना क्षेत्र के अलावा उत्तर प्रदेश के ठाकुरद्वारा तहसील से उड़ाई गई चोरी की तीन और मोटरसाइकिल बरामद कराई। जरूरी पूछताछ के बाद गिरफ्तार बाइक चोर के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करते हुए आज उसे पुलिस द्वारा न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया। बाइक चोर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसएसआई देवेंद्र गौरव के अलावा उप निरीक्षक ओमप्रकाश, अशोक फत्र्याल, दीपक जोशी, जितेंद्र कुमार, कांस्टेबल प्रेम सिंह, दीपक कठैत, गोविंद पंत, त्रिभुवन जंगपांगी, सुरेंद्र सिंह, व कांस्टेबल कुंदन सिंह शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.