दोहरे हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी को भेजा जेल,दरोगा के दो बेटों की संलिप्तता की होगी जांच

0

रूद्रपुर । मल्सी गांव में हुए दोहरे हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी राकेश मिश्रा को कोर्ट में पेश करने के बाद आज जेल भेज दिया गया। जबकि उसके दोनों भतीजों की हत्याकाण्ड में संलिप्तता की जांच की जा रही है। बता दें मल्सी के प्रीतनगर गांव में मंगलवार को जमीनी विवाद में गुरकीर्तन सिंह और उसके छोटे भाई गुरपेज सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। हत्याकाण्ड को राकेश मिश्रा उर्फ पप्पू निवासी प्रीतनगर ने काठगोदाम थाने में तैनात अपने बड़े भाई दरोगा राजेश मिश्रा की लाइसेंसी राइफल से अंजाम दिया था। पुलिस ने बीते दिवस दोहरे हत्याकाण्ड के इस मामले में मुख्य आरोपी राकेश मिश्रा को गिरफ्तार कर मामले में आरोपी के भाई दरोगा के दोनों बेटों को हिरासत मंे ले लिया है। मुख्य आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लाइसेंसी राइफल समेत 10 कारतूस भी बरामद किएं गएं। हत्याकांड में काठगोदाम थाने के दरोगा राजेश और उसके बेटे शिवम व शुभम का नाम भी सामने आया था। दरोगा के दोनों बेटों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी। पुलिस के मुताबिक दो भाइयों की हत्या का मुख्य आरोपी राकेश मिश्रा उर्फ पप्पू हत्या के बाद लाइसेंसी रायफल लेकर बहेड़ी पहुंच गया था। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह नेपाल भागने की फिराक में था। उसने पुलिस को बताया कि हत्याकांड को उसने अकेले ही अंजाम दिया था। आज मुख्य आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। जबकि उसके दोनों भतीजों की घटना में संलिप्तता की बारीकी से जांच की जा रही है। इसके लिए पुलिस घटना के वक्त दोनों की लोकेश खंगाल रही है। मुख्य आरोपी के दरोगा भाई के खिलाफ पुलिस ने आम्र्स एक्ट के तहत मुकमा दर्ज कर लिया है। एसपी सिटी ने बताया कि दरोगा से जल्द ही पूछताछ की जाएगी। उन्होंने कहा कि घटना में जो भी दोषी हैं उन्हंें बख्शा नहीं जाएगा। उधर तनाव को देखते हुए मल्सी गांव में हत्यारोपियों के घर पास अभी भी पुलिस का पहरा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.