पांच मंदिर के समीप अतिक्रमण पर फिर गरजीं जेसीबी
रुद्रपुर,26 जुलाई। हाईकोर्ट के निर्देश पर नगर के मुख्य बाजार में निगम प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान दो दिन की खामोशी के बाद आज फिर शुरू हुआ। निगम के अधिकारियों की मौजूदगी में पांच मंदिर के समीप करीब एक दर्जन अतिक्रमणों को जेसीबी मशीन की मदद से ध्वस्त कर दिया गया। कई भवन स्वामी निगम के अधिकारियों से अतिक्रमण हटाने के लिए समय की मोहलत मांगते रहे लेकिन अधिकारियों ने उनकीकोई बात नहीं सुनी साथ ही सख्त चेतावनीदी कि यदि किया गया समस्त अतिक्रमण तुरन्त नहीं हटाया तो निगम अतिक्रमण ध्वस्त करेगा और भवन स्वामी से पूरा खर्चा भी वसूला जायेगा। अतिक्रमण हटाओ टीम के बाजार क्षेत्र में पहुंचते ही दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। गौरतलब है कि उच्च न्यायालय के निर्देश पर मुख्य बाजार में करीब दो माह पूर्व अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था। इस बीच व्यापारियों से हुई वार्ता के बाद कई बार अतिक्रमणकारियों को स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए कई दिनों की मोहलत भी दी गयी। बावजूद इसके आज भी मुख्य बाजार जिन भवन स्वामियों द्वारा स्वयं अतिक्रमण ध्वस्त नहीं किये गये ऐसे भवन स्वामियों द्वारा किये गये अतिक्रमण ध्वस्त करने के लिए निगम द्वारा सप्ताह में दो दिन सोमवार व बृहस्पतिवार को अभियान चलाया जा रहा है।