भाजपा विधायक प्रेम सिंह राणा की चिट्ठी सोशल मीडिया में वायरल!
चहेते पुलिस कर्मियों की मनपसंद तैनाती का खेल,उठ रहे सवाल
देहरादून। उत्तराखंड में सत्ताधारी नेताओं के सिफारिश में सरकारी कर्मचरियों के मनपसंद तबादले का खेल खेला जा रहा है। इतना ही नहीं मंत्रियों और विधायकों तक अपनी पहुंच बनाकर कई पुलिसकर्मी अब अपने तबादले कराने के लिये चक्कर लगा रहे है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक सत्ताधारी विधायक का लेटर वायरल हो गया है जिससे पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल खड़े किये जा रहे है। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ऊधमसिंह नगर जिले में एसएसपी ने दर्जनों पुलिसकर्मियों के रुटीन तबादले किए हैं। लेकिन इसको लेकर जो हैरान करने वाली बात सामने आई है कि अपने चहेते पुलिसकर्मियों का मनपसंद जगहों पर ट्रांसफर कराने के लिए जिले के भाजपा विधायक ने बाकायदा एसएसपी को चिट्ठी लिखी है, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। जब यह पत्र लिखा गया था, उसके दो दिन बाद ही पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर हुई थे जिनमें विधायक के चहेते पुलिसकर्मियों को उनकी मनपसंद तैनाती भी मिल गई। नानकमत्ता के विधायक प्रेम सिंह राणा ने सब इंस्पेक्टरों और कांस्टेबलों के ट्रांसफर के लिए एसएसपी को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने बाकायदा यह तक बताया है कि किसकी तैनाती कहां करनी है। विधायक के पत्र के सिफारिश बाद पुलिसकर्मियों के तबादला आदेश से पुलिस अफसरों पर भी सवाल उठ रहे हैं। गौरतलब है कि उत्तराखंड के नये डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस कर्मियों के तबादले के लिये विशेष समिति बनायी है। जिसमें पहाड़ और मैदानी जनपदों में तैनात कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से सेवा करने के निर्देश दिये गये है। जबकि भीतरखाने मंत्रियों, विधायकों और सांसदों की सिफारिश लेकर कई पुलिसकर्मी अपनी मनपसंद पोस्टिंग कराने से पीछे नहीं हट रहे है। बहरहाल अब भाजपा विधायक की चिट्टी वायरल होने के बाद विपक्षी दल भी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे है।