डकैती लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा

गांव के ही दो, लोगों ने फंसाने के लिए रची थी साजिश

0

काशीपुर‎(उत्तराँचल दर्पण संवाददाता)। कुंडा थाना क्षेत्र में लगभग तीन माह पूर्व जानलेवा हमले के बीच घटित बाइक लूटकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए लूटी गई मोटरसाइकिल व घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष अरविंद चैधरी ने बताया कि रुपयों के लेनदेन को लेकर गांव के ही दो लोगों को कानून के चुंगल में फंसाने के लिए खुद शिकायतकर्ता द्वारा ही यह साजिश रची गई थी। गौरतलब है कि बीते 19 मार्च को अनाज मंडी के पीछे ग्राम सरवर खेड़ा थाना कुंडा निवासी ओंकार सिंह पुत्र विजय पाल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके भाई संजय पर गांव के ही जोगा सिंह व जय सिंह हत्या की नीयत से गोली चला दी और उसकी मोटरसाइकिल लूट ले गए। पुलिस को जब मामले का पता चला तो उसने तत्काल तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए जांच शुरू कर दी लेकिन इसी बीच शिकायतकर्ता अचानक गायब हो गया। पुलिस ने जब पीड़ित संजय से उपचार के दौरान बयान लिए तो तस्वीर पूरी तरह साफ हो गई। जोगा व जय सिंह से रुपए के लेनदेन को लेकर दोनों को कानून के चुंगल में फंसाने के लिए यह साजिश रची गई थी। मामला साफ होने पर कुंडा पुलिस ने ओंकार को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाना शुरू कर दिया इसी बीच मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने इलाके से लूट की मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त ओंकार को दबोच कर उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस बरामद कर लिया। लूट कांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विजेंद्र कुमार के अलावा काॅन्स्टेबल देवेंद्र बिष्ट नीरज बिष्ट नरेश चैहान वह गोविंद प्रसाद शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.