उत्तराखंड कांग्रेस को बड़ा झटका,सभी की आंखें नम
क्रूर काल ने इंदिरा हृदयेश जी को हमसे छीन लिया,हमेशा बहुत याद आएंगी : हरीश रावत
नई दिल्ली/ हल्द्वानी। उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डा. इंदिरा हृदयेश का आज हार्ट अटैक के चलते आकस्मिक निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन की खबर से हर कोई हैरान है। उनके निधन से पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गयी। नेता प्रतिपक्ष के छोटे पुत्र सुमित हृदयेश भी दिल्ली में मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि आज देर सायं पार्थिव शरीर को हल्द्वानी लाया जा रहा है। दिल्ली में सुमित हृदयेश प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व सीएम हरीश रावत ,प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह राजेश धर्माण, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा,किशोर उपाध्याय समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी । दिल्ली में कांग्रेस संगठन की बैठक में शामिल होने के लिए नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश दिल्ली गयी थी वहां देर रात अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश की तबीयत अचानक खराब होने पर उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि उन्हें हार्ट अटैक हुआ था जिस पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। उनके निधन से उत्तराखंड कांग्रेस को बड़ा झटका है। बता दें इंदिरा हृदयेश कांग्रेस की दिग्गज नेताओं में शुमार थी। कांग्रेस सरकार के दौरान वह वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री रही। उनकी वरिष्ठता को देखते हुए पार्टी ने उन्हें नेता प्रतिपक्ष का दायित्व सौंपा था। इंदिरा हृदयेश को आगामी चुनाव के लिए मुख्यमंत्री का दावेदार भी माना जा रहा था। उनका जन्म 1941 में हुआ। 1974 में पहली बार वह एमएलसी बनीं। आमजन को उनके निधन का यकीन नहीं हो पा रहा है। उनके निधन से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। प्रदेश भर में उनके निधन से शोक की लहर है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल समेत तमाम नेताओं ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है।उनके आवास पर दलजीत सिंह, महेश शर्मा, अब्दुल मतीन सिद्दीकी, नितिन बल्यूटिया, जाकिर हुसैन, जावेद सिद्दीकी, मुन्ना, मनोज गुप्ता, मतीन एडवोकेट एवं भारी संख्या में पुलिस बल समेत कई लोग मौजूद हैं और सभी की आंखें नम हैं। इधर सोशल मीडिया पर भी नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के निधन पर प्रदेशवासियों के साथ ही कांग्रेस और भाजपा के विधायकों ,सांसदो ने शोक व्यक्त कर श्रद्धाजलि दी।उनके निधन पर राजनीतिक,सामाजिक, व्यापारिक और धार्मिक क्षेत्र से जुड़े लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। उत्तराखंड के पूर्व सीएम एवं कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने अपने वरष्ठितम सहयोगी श्रीमती इंदिरा हृदयेश के आकस्मिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि संदेश में कहा कि इंदिरा हृदयेशजी नहीं रही, सहसा इस समाचार पर विश्वास नहीं होता, कल तक हम साथ थे, कांग्रेस को उत्तराखंड में कैसे मजबूत किया जाए उसके लिए विचार विमर्श कर रहे थे, कार्य योजना बना रहे थे और अभी-अभी खबर आई है कि क्रूर काल ने इंदिरा हृदयेश जी को हमसे छीन लिया है। कांग्रेस की मूर्धन्य नेता, एक अनूठा व्यक्तित्व, संसदीय विधा की मर्मज्ञ, संघर्षरत जनता व शिक्षकों की आवाज, हल्द्वानी व उत्तराखंड की जनता की एक लगनशील सेविका और कांग्रेस की शीर्ष नेता इंदिरा हृदयेश जी, उनका जाना हम सबके लिए बहुत दु:खद है, उनके रिक्त स्थान को कोई नहीं भर सकता है। इंदिरा हृदयेश जी आप लोगों को हमेशा बहुत याद आएंगी, आपने जो अविस्मरणीय कार्य अपने मंत्रितत्वकाल में किये हैं, जिस तरीके से उत्तर प्रदेश की विधान परिषद हो या शिक्षा जगत हो उसके लिए शिक्षक नेत्री के रूप में किया है, उसे कौन भुला सकता है। हल्द्वानी की विकास की आप माँ हैं, एक विकास की माँ चले गई। कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि किन शब्दों में आपको मैं श्रद्धांजलि अर्पित करूं, किन शब्दों में आपके परिवार को, हम सब भी आपके परिवार हैं, हम एक-दूसरे को संवेदना प्रेषित करें। भगवान को शायद यही मंजूर था कि आप हमको मझधार में छोड़कर के चले गई। जिस समय कांग्रेस को आपसे मार्गदर्शन की सबसे अधिक आवश्यकता थी, उस समय आपका जाना बहुत कष्ट दे गया। इंदिरा जी आपका आशीर्वाद, हमेशा उत्तराखंड के कांग्रेसजनों के साथ रहेगा इसका मुझे पूरा विश्वास है। मैं, अपने और अपने परिवार की ओर से, अपने कांग्रेस परिवार व अपने उत्तराखंड के भाई-बहनों की ओर से, आपके लाखों प्रशंसकों जिनमें एक मैं भी हूंँ, आपको श्रद्धासुमन अर्पित करता हूंँ। भगवान, आपको अपने श्रीचरणों में स्थान दें।
उनसे सदा मुझे बड़ी बहन जैसी आत्मीयता मिली : तीरथ सिंह रावत
उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने श्रीमती इंदिरा हृदयेश के आकस्मिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि संदेश में कहा कि उत्तराखण्ड राज्य की वरिष्ठ नेत्री, पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहीं मेरी बड़ी बहन जैसी आदरणीया श्रीमती इंदिरा हृदयेश जी के निधन का दुखद समाचार मिला। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान के श्री चरणों में प्रार्थना करता हूँ।स्वo इंदिरा हृदयेश जी से मेरा परिचय दशकों पुराना रहा है। उनसे सदा मुझे बड़ी बहन जैसी आत्मीयता मिली। विधानसभा में जनहित के मुद्दे उठाने में वे सदा अग्रणी रहती थीं।मैं इस कठिन समय में उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति अपनी सांत्वना व्यक्त करता हूँ।