नौटंकीबाज सत्ताधारी विधायक अपनी ही सरकार में धरना प्रदर्शन कर रहे : मीना शर्मा

0

रुद्रपुर। उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्षा और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती मीना शर्मा ने क्षेत्रीय विधायक को नौटंकीबाज बताया है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को जिस तरह विधायक डबल इंजन की सरकार होते हुए भी पीडब्ल्यूडी कार्यालय में कुछ सड़कों के निर्माण के लिए धरने पर बैठ गए वह बहुत ही हास्यास्पद है। श्रीमती शर्मा ने कहा कि वह इस घटना को बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण मानती हैं और उनका मानना है कि यह सत्ताधारी विधायक की गरिमा के खिलाफ है। श्रीमती शर्मा ने प्रेस को जारी अपने बयान में कहा है कि शहर की पाॅश काॅलोनी में करोड़ों रुपए की आलीशान कोठी में रहने वाले विधायक यदि यह कह रहे हैं कि वे प्रदेश के सबसे गरीब विधायक हैं तो यह स्वयं ही साबित हो रहा है कि वह कितना झूठ बोलते हैं। श्रीमती शर्मा ने कहा कि विधायक पीडब्ल्यूडी कार्यालय में चीख चीख कर कह रहे थे कि मुझे बार- बार जन समस्याओं के लिए देहरादून आना जाना पड़ता है और देहरादून आने जाने में 12000 से 13000 खर्च होते हैं और वह गरीब विधायक होने के कारण इतना खर्च करने में समर्थ नहीं है। श्रीमती शर्मा ने कहा कि सब जानते हैं कि प्रत्येक विधायक को टीए डीए के साथ-साथ देहरादून में रहने के लिए विधायक हाॅस्टल भी मिला है वही सैलरी के रूप में विधायक भत्ता भी मिलता है। इसके साथ ही और भी बहुत सारी सुविधाएं सरकार की तरफ से इन विधायकों को मुहैया कराई जाती हैं फिर जनता के लिए खर्च करने में विधायक को आखिर परेशानी क्यों हो रही है। श्रीमती शर्मा ने कहा कि विधायक की संगठन और जनता दोनों में ही जमीन खिसक गई है। यहां तक कि भाजपा से टिकट मिलने के आसार भी अब कम हो गए हैं जिस कारण बौखलाहट में वह अपनी ही सरकार में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस नेत्री ने कहा कि विधायक टिकट ना मिल पाने की दशा में दूसरी पार्टियों में भी घुसपैठ करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन अब उससे कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है। श्रीमती शर्मा ने कहा कि शुक्रवार को जिस तरह पीडब्ल्यूडी कार्यालय के अंदर विधायक द्वारा हाई वोल्टेज ड्रामा किया गया और डबल इंजन की सरकार के रहते एक विधायक की गरिमा को तार-तार किया उसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती शर्मा ने कहा कि एक तरफ उनकी पार्टी के प्रधानमंत्री सांसद प्रदेश के मुख्यमंत्री और स्थानीय निगम में मेयर के बावजूद जिस हताशा के साथ उन्होंने शुक्रवार को ड्रामा किया उस से यह भी प्रदर्शित होता है कि भाजपा में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है और वह विकास कार्यों को करा पाने में भी सक्षम नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.