बेदखली नोटिस मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप
गदरपुर। अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा केंद्रीकृत किचन के शुभारंभ अवसर पर नगला पंतनगर से पहुंचे ग्रामीणों के एक शिष्टमंडल ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे को ज्ञापन सौंपकर हाई कोर्ट के निर्देश पर मिले बेदखली नोटिसों से राहत दिलाये जाने की गुहार लगाई। भाजपा नेता अजय तिवारी के नेतृत्व में नगला पंतनगर से पहुंचे ग्रामीणों के एक शिष्ट मंडल ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे को अवगत कराया कि हाईकोर्ट के निर्देश पर दिए गए नोटिसों से बरसों से लोक निर्माण विभाग और रेलवे की भूमि के मध्य बैठे हजारों परिवारों के सामने उजड़ने की स्थिति पैदा हो गई है। ग्रामीणों का कहना था कि उनके पास अपना सिर छुपाने के लिए इसके अलावा कहीं भी कोई भूमि नहीं है, अगर उनको बेदखल किया जाता है तो उनके सामने अपने परिवार का पालन पोषण करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। भाजपा नेता अजय तिवारी ने प्रभावित होने वाले परिवारों को राहत दिलवाए जाने की मांग की। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिष्टमंडल को आश्वस्त किया कि उनकी समस्या के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री से वार्ता कर उचित निराकरण कराया जाएगा। इस दौरान अमित पुरोहित, हरिओम सिंह चैहान, विजेंद्र सिंह उर्फ जावा भाई, अंगद गुप्ता, अनिल यादव, कृष्ण अवतार गुप्ता, राकेश शर्मा, लल्लन सिंह, नीरज गुप्ता, विनोद यादव, शुभम माथुर, तोहिद अशरफ एवं अमित सिंह सहित तमाम लोग मौजूद थे।