लूटकाण्ड का खुलासा,नाबालिग समेत चार दबोचे

0

काशीपुर। आईटीआई थाना क्षेात्र में चार दिन पूर्व सरेशाम हुई सनसनीखेज लूट का पुलिस टीम ने खुलासा करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई मोटरसाईकिल बरामद कर ली। आईटीआई थाने में अपर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने मामले का खुलासा किया। ज्ञातव्य है कि बीते 8 जून को लगभग 7.30 बजे मौहल्ला लालबाग, ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद निवासी मो. इकराम पुात्र अलीमुद्दीन ने आईटीआई पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह बीएससी का छाात्र है तथा वर्तमान में मोटर गैराज में काम करता है। लगभग एक माह पूर्व शेयर चैट एप पर पायल नामक युवती से उसकी बात हुई उसने खुद को रामनगर ;नैनीतालद्ध की रहने वाली बताया। युवती ने यह भी बताया कि वह आईजीएल फैक्ट्री में काम करती है। दोस्ती के बाद युवती के बारम्बार मुलाकात की जिद पर बीते 8 जून को अपने तहेरे भाई के साथ इकराम मोटरसाईकिल संख्या यूपी21बीपी-4701पर सवार होकर आईजीएल मोड तिराहे के करीब पहुंच गया। पायल से मोबाईल फोन पर सम्पर्क करने पर पायल ने कहा कि वहीं झाड़ियों के समीप उसका इंतजार करो। शिकायत कर्ता का कहना है कि जब वह झाडियों के पास पायल नामक युवती का इंतजार कर रहा था इसी दौरान तीन अज्ञात बदमाशों ने धाबा बोलकर उसे तथा उसके भाई के साथ मारपीट करते हुए मोटरसाईकिल लूटकर फरार हो गये। इस दौरान पायल नामक युवती से सम्पर्क करने पर उसका मोबाईल बंद हो गया। मामला पुलिस के संज्ञान में आने पर पुलिस टीम तत्काल सक्रिय हो उठी। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर जब पायल नामक युवती के मोबाईल नंबर की काॅल डिटेल निकाली तो पता चला कि पायल का असली नाम बाजपुर रोड आलू फार्म निवासी आजम रजा पुात्र लियाकत मियां है। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ जाल बिछाना शुरू कर दिया। इसी क्रम में खोखरा मंदिर के समीप मुखबिर की सूचना पर दो मोटरसाईकिल पर सवार होकर फर्राटा भर रहे चार लोगों को पुलिस ने शक के आधार पर जब कर्रा किया तो चारों वर्दी के आगे टूट गये। पुलिस की कड़ी पूछताछ में चारों ने अपना नाम खड़कपुर-देवीपुरा निवासी अर्जुन पुात्र गुîóू, यही के आकाश पुात्र महेन्द्र सिंह व आलू फार्म थाना आईटीआई निवासी आलम रजा पुात्र लियाकत मियां के अलावा एक विधि विवादित किशोर को भी पुलिस ने बाईक लूटकांड में दबोच लिया। चारों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने लूटी गई मोटरसाईकिल बरामद करते हुए मामले का पटाक्षेप कर दिया। खुलासा करने वाली पुलिस टीम में क्षेात्रधिकारी अक्षत प्रहलाद कोड़े, थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी, एसआई कपिल काम्बोज, प्रदीप भट्टð, महिला एसआई नीलम मेहता के अलावा कां- बलवंत सिंह, महेन्द्र न्याल, उमेश तोमक्याल, कमल पाल, कैलाश सिंह व एसओजी के कां- कैलासा तोमक्याल शामिल रहे।
आजम ने पायल बनकर रची थी लूटकाण्ड की साजिश
काशीपुर। सोशल मीडिया पर बीएससी के छाात्र को मीठी-मीठी बातों में फंसाने के बाद पायल उर्फ आजम रजा ने बकायदा लूटकांड की साजिश रची। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि जिस वत्तफ उसके तीन अन्य साथी घटना को अंजाम दे रहे थे वह वहीं करीब झाडियों में छिपा गुपचुप तरीके से सबकुछ देख रहा था। उसने पुलिस को बताया कि घटना अंजाम देने के बाद जब उसके साथी मौके से फरार हो गये तो वह दबे पांव मौके से निकल गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.