उत्तराखंड में सार्वजनिक वाहनों का संचालन शुरू: दिल्ली, काठगोदाम, देहरादून के लिए ट्रेनों का संचालन होगा
मैक्स कैब, टैक्सी कैब, आटो, रिक्शा व विक्रम पूर्ण यात्री क्षमता के अनुसार संचालन की अनुमति
देहरादून/नैनीताल। उत्तराखंड में अब एक ओर जहां बाजार खुल गए हैं तो वहीं दूसरी और परिवहन और ट्रेनों का संचालन भी शुरू हो गया है.शासन ने बसों के साथ ही मैक्स कैब, टैक्सी कैब, आटो रिक्शा व विक्रम आदि को पूर्ण यात्री क्षमता के अनुसार संचालन की अनुमति दे दी है। प्रदेश में आधी सवारी के साथ सार्वजनिक वाहनों का संचालन करने के निर्देश जारी किये गये थे। कोरोना के कारण लागू काेविड कर्फ्यू के कारण डेढ़ माह से संचालन बंद होने से आर्थिक नुकसान हो रहा है। जबकि पर्वतीय जनपदो में आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिये आवागमन करने वाले यात्रियों व अन्य राज्यों से पहुंच रहे प्रवासी लोगों को यात्रियों को डबल किराया देकर कर रहे थे। हांलाकि पिछले वर्ष की तरह इस बार परिवहन निगम की बसों में किराया नहीं बढ़ाया गया था जबकि निजी वाहन संचालक किराया बढ़ाने की माग कर रहे थे। अब वाहनों के संचालन की व्यवस्था को सामान्य करने का फैसला लिया गया है जिससे प्रदेशवासियों के साथ ही निजी वाहन संचालकों को बड़ी राहत मिल गई है।अब सरकार ने कर्फ्यू में छूट देने के साथ ही सार्वजनिक वाहनों के संचालन को लेकर भी राहत देनी शुरू कर दी है। सचिव परिवहन डा. रंजीत कुमार सिन्हा द्वारा जारी आदेश के अनुसार वाहनों का संचालन सरकार द्वारा कोरोना को लेकर जारी मानकों के अनुसार किया जाएगा। यात्रा के दौरान कोविड गाइडलाइन का पूरी तरह अनुपालन सुनिश्चत किया जाएगा। अन्य राज्यों से आने वालों को 72 घंटे की अवधि की आरटीपीसीआर रिपोर्ट लानी अनिवार्य होगी। प्रदेश के चार मैदानी जिलों से पर्वतीय जिलों में जाने वाले वाहनों में चालक, परिचालक व यात्रियों को आरटीपीसीआर अथवा एंटीजन टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट लानी अनिवार्य होगी।
दिल्ली, काठगोदाम, देहरादून के लिए ट्रेनों का संचालन होगा
ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए कुमाऊ से काठगोदाम, रामनगर आदि स्टेशनों से दिल्ली, काठगोदाम, देहरादून के लिए ट्रेनों का संचालन शुरू हो रहा है। अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद फिर से रेल यात्रा को हरी झंडी मिल गई है। पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से कुल 24 विशेष गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। इस लिस्ट में 14 ट्रेन शामिल हैं जिनका संचालन कुमाऊं से होगा। काठगोदाम स्टेशन अधीक्षक चयन रॉय व इज्जतनगर डिवीजन के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि यात्रा के दौरान कोविड आधारित गाइड लाइन का पालन करना आवश्यक होगा।
देहरादून-काठगोदाम विशेष गाड़ी का संचालन 11 जून, 2021 से
काठगोदाम-देहरादून विशेष गाड़ी का संचालन 11 जून, 2021 से
काठगोदाम-लखनऊ जं विशेष गाड़ी का संचालन 15 जून, 2021 से
लखनऊ जं-काठगोदाम विशेष गाड़ी का संचालन 14 जून, 2021 से
दिल्ली-काठगोदाम विशेष गाड़ी का संचालन 11 जून, 2021 से
रामनगर-मुरादाबाद विशेष गाड़ी का संचालन 11 जून, 2021 से
मुरादाबाद-रामनगर विशेष गाड़ी का संचालन 11 जून, 2021 से
रामनगर-मुरादाबाद विशेष गाड़ी का संचालन 11 जून, 2021 से
टनकपुर-दिल्ली विशेष गाड़ी का संचालन 12 जून, 2021 से
दिल्ली-टनकपुर विशेष गाड़ी का संचालन 13 जून, 2021 से