बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश,दो गिरफ्तार

0

गदरपुर। गदरपुर थाना क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए चोरी की 6 बाइकों के साथ दो वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बुधवार को थाना कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर प्रमोद कुमार एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी बाजपुर वंदना वर्मा की मौजूदगी में वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया गया।अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर प्रमोद कुमार ने पत्रकारों को बताया कि गदरपुर थाना क्षेत्र में लंबे समय से बाइक चोरी की घटनाएं प्रकाश में आ रही थी जिसका खुलासा करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए थे। बाइक चोरों की खोजबीन के लिए दो टीमों का गठन किया गया था। पुलिस टीमें पूरी सरगर्मी के साथ चोरों की सुरागसी में लगी हुई थी कि बीती 8 जून को पुलिस टीम को चेकिंग के दौरान दिनेशपुर मोड पर एक बाइक पर सवार दो व्यत्तिफ आते हुए दिखाई दिए जिन्हें टीम द्वारा रोककर बाइक के कागजात आदि के बारे में पूछताछ की गई तो वह बाइक के कोई भी कागजात नहीं दिखा पाए जिस पर पुलिस उन्हें थाने ले आई और बाइक के संबंध में जानकारी जुटाई तो पता चला कि उत्तफ बाइक चोरी की है जिस के संबंध में थाना थाना गदरपुर में मुकदमा भी पंजीकृत है। पूछताछ में पकड़े गए एक युवक ने अपना नाम विजय विश्वास पुत्र सुरेंद्र विश्वास निवासी चन्दनगढ़ थाना दिनेशपुर एवं दूसरे ने अपना नाम सागर राय पुत्र दीपक राय निवासी वार्ड नंबर 1 प्लांटेशन थाना दिनेशपुर बताया। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि विजय विश्वास बीती 7 अप्रैल को गदरपुर थाने से साइकिल चोरी के मामले में जेल गया था और वह 3 महीने के पैरोल पर छूट कर आया था जिसके बाद उसने अपने साथी सागर राय के साथ बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस ने विजय विश्वास और सागर राय की निशानदेही पर गदरपुर, बाजपुर एवं दिनेशपुर से चोरी की गई बाइक एवं स्कूटी बरामद कराने की बात कही जिस पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम मुकंदपुर के निकट निर्माणाधीन बाईपास के सामने से झाड़ियों में छुपा कर रखी गई 5 मोटरसाइकिल व एक स्कूटी को बरामद करने में सफलता हासिल की। बरामद की गई बाइकों में से एक बाइक सागर राय की थी, जिसे बाइक चोरी की घटनाओं में भी प्रयुत्तफ किया गया था। बाइक चोर गिरोह का खुलासा करने वाले पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सतीश चंद्र कापड़ी, पुलिस चैकी सकैनिया के प्रभारी उपनिरीक्षक हरविंदर कुमार, उप निरीक्षक शंकर सिंह रावत, रमेश चंद्र बेलवाल, प्रकाश चंद भट्ट, सिपाही गिरीश चंद, इमरान अंसारी, नीरज शुक्ला, राकेश प्रसाद, दर्शन सिंह बिष्ट, रवि भट्ट, महिला सिपाही कल्पना थापा एवं एसपीओ रवि पासवान आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.