बिग ब्रेकिंग..उत्तराखंड में खुलेगी बाजार की दुकाने

0

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने सोमवार को कोरोना कर्फयू की एक और गाईडलाईन जारी की है। रविवार को जारी आदेश में संशोधन करते हुए राज्य के मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने नये दिशा निर्देश जारी किये है जिसमें प्रदेश के सभी जनपदों में मंगलवार आठ और 11 जून को बाजार की कुछ दुकानों को खोलने की छूट दी है। व्यापारियों के बढ़ते आक्रोश के चलते आज सरकार ने कोरोना कर्फ्यू में व्यापारियों को राहत देने का आदेश दिया है जिसके तहत 8 जून एवं 11 जून को व्यापारियों को छूट देते हुए प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति दी है। मुख्य सचिव ओम प्रकाश द्वारा जारी आदेश के अनुसार खाद्य पैकेजिंग की दुकानें ,कपड़ा ,रेडीमेड ,दर्जी की दुकानें,ड्रायकलीनर्स , साइकिल की दुकानें,चश्में की दुकानें,औद्योगिक स्टोर,होज़री, इलेक्ट्रॉनिक,कम्प्यूटर हार्डवेयर, साफ्टवेअर, वेब डिज़ाइनिंग, हार्डवेयर पैन्टस्टोरे,सेनेटरी स्टोन,मार्बल्स, फर्नीचर,एवम टिम्बर की दुकानें 08 जून मंगलवार और 11 जून शुक्रवार को प्रातः 8.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक खुली रहेगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.