नौ साल से फरार अपहरण के आरोपियों को एसटीएफ ने दबोचा
रूद्रपुर । अपहरण के मामले में पिछले नौ साल से फरार चल रहे दो ईनामी बदमाशों को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। 16 मार्च 2012 को कोतवाली रुद्रपुर में एक व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा था कि उसकी नाबालिग पुात्री को अंशु राजपूत पुात्र नत्थू लाल ओर चंदन पुात्र छुट्टन मूल निवासी ग्राम बीदरका थाना खेड़ली जिला अलवर राजस्थान अगवा कर अपने साथ ले गए हैं। अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही उपरोत्तफ दोनों अभियुत्तफ गण फरार चल रहे थे और दोनों अभियुत्तफ गणों की गिरफ्तारी पर ढाई-ढाई हजार का इनाम घोषित था। इनामी और वांछित अभियुत्तफ गणों की तलाश में जुटी एसटीफ टीम को सूचना प्राप्त हुई की अभियुत्तफ चंदन पुात्र छुट्टन मूलनिवासी ग्राम बीदरका थाना खेड़ली जिला अलवर राजस्थान अपने घर पर 9 वर्ष बाद आया हुआ है। इस पर एसटीएफ की टीम ने फरार अभियुत्तफ चंदन पुात्र छुट्टन को उसके निवास स्थान ग्राम बीदरका थाना खेड़ली जिला अलवर राजस्थान के पास से गिरफ्तार कर लिया। अभियुत्तफ चंदन ने पूछताछ पर बताया कि इस मुकदमे का दूसरा वांछित अभियुत्तफ अंशु राजपूत भी उसके संपर्क में है। अभियुत्तफ चंदन से आवश्यक जानकारी करने के उपरांत अभियुत्तफ अंशु राजपूत को एसटीएफ टीम ने रुद्रपुर क्षेात्र से गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुत्तफ गण विगत 9 वर्षों से लगातार फरार चल रहे थे ।