व्यापारियों ने काली पट्टी बांधकर किया धरना प्रदर्शन

0

गदरपुर। कोरोना काल में व्यापारी वर्ग के हितों की हो रही अनदेखी और कोबिड कफ्र्यू की समय अवधि को बढ़ाए जाने की मांग को लेकर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के आवाहन पर व्यापार मंडल पदाधिकारियों द्वारा काली पट्टी बांधकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया गया। रविवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंात्री अशोक छाबड़ा, जिलाध्यक्ष राजकुमार भुîóी एवं नगरध्यक्ष दीपक बेहड़ के संयुत्तफ नेतृत्व में तमाम व्यापारी मनिहारी गली में एकात्र हुए जहां उन्होंने काली पट्टी बांधकर प्रदेश सरकार द्वारा व्यापारी वर्ग के साथ अपनाए जा रहे दोयम व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा की और कोरोना काल में भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके व्यापारियों को राहत देने के उद्देश्य से कोबिड़ कफ्र्यू की समयावधि को बढ़ाए जाने की मांग की। आक्रोशित व्यापारियों का कहना था कि प्रदेश सरकार व्यापारियों को बिजली, पानी और टैक्स आदि में छूट प्रदान करनी चाहिए जबकि सरकार द्वारा अपने सभी प्रतिष्ठानों को खोला जा रहा है लेकिन बाजार में ऐसे कई दुकानदार हैं जो कोबिड कफ्र्यू की मार के कारण आर्थिक नुकसान का सामना कर रहे हैं। व्यापारी नेताओं ने प्रदेश सरकार से बाजार खोलने की समय अवधि को बढ़ाने की। सांकेतिक विरोध प्रदर्शन के दौरान व्यापार मंडल के महामंात्री संदीप चावला, कोषाध्यक्ष राहुल अनेजा, युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष लवली हुडिया, रोबिन फुटेला, युवा व्यापार मंडल के जिला मीडिया प्रभारी सक्षम ग्रोवर, सोनू पोपली, मुनि भुसरी, शैंकी मुंजाल, विशू छाबड़ा, राकेश गुम्बर एवं नितिन छाबड़ा आदि तमाम व्यापारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.