रुद्रपुर के होटल में सैक्स रैकेट का भण्डाफोड़,पांच युवतियां समेत दस गिरफ्तार, तीन फरार
पकड़ी गयी युवतियों में एक नेपाल और एक पश्चिम बंगाल की
रूद्रपुर। एसओजी ओर पुलिस ने शहर के एक होटल में सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। मौके से पांच युवतियों और होटल संचालक समेत दस लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़ी गयी युवतियों मे ंएक नेपाल और एक पश्चिम बंगाल की है। मौके से तीन लोग फरार हो गये। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। आदर्श कालोनी स्थित होटल नैनी व्यू में अनैतिक देह व्यापार की सूचना मिलने पर एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर के निर्देशन में एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने सीओ अमित कुमार की अगुवाई में कार्रवाई शुरू की। टीम ने शनिवार रात नैनी व्यू में छापा मारकर वहां से चेकिंग की तो अलग अलग कमरों मे ंयुवक युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। जिस पर पुलिस ने होटल संचालक हाल निवासी आनंद बिहार फुलसुंगा मूल निवासी हिमकरपुर चमरूआ बरेली विनोद गंगवार पुात्रा नन्हे लाल गंगवार समेत तीन पानी डाम फुलसुंगा निवासी मनीष कन्नौजिया पुात्रा जितेन्द्र प्रसाद ,दिनेशपुर निवासी अजय सिंह पुात्र चरन सिंह, भूतबंगला निवासी सलीम अहमद पुात्रा बख्तावर एवं एक नाबालिग युवक के अलावा पांच युवतियों को मोके से गिरफ्तार कर लिया। पकड़ी गयी युवतियों में एक भूतबंगला रूद्रपुर, एक ट्रांजिट कैम्प की जबकि एक पश्चिम बंगाल, एक नेपाल और एक मूल रूप से दिल्ली और हाल निवासी भूरारानी की है। छापे की कार्रवाई के दौरान इंदिरा कालोनी रूद्रपुर निवासी शबाब खान पुात्रा जाकिर खान, गांधी कालोनी निवासी आमिर खान पुात्रा बाबू खान और आकाश रावत मौके से फरार हो गये। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। मौके से 11 मोबाइल, एक लैपटाप, आधार कार्ड, सिगरेट के डिब्बे 6100 की नगदी, एक रजिस्टर, 4 लेडिस पर्स एवं अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया। खुलासा करते हुए एसएसपी ने बताया कि होटल संचालक विनोद गंगवार ने होटल नैनी ब्यू गैस्ट हाउस को लीज पर लिया है। विनोद गंगवार ने पूछताछ में बताया कि किराया नहीं चुका पाने के कारण वह अनैतिक देह व्यापार कराता है। वह ग्राहको से कमीशन के रूप मे एक हजार रुपये प्रति कमरे के लेता है। होटल में उसका साथी शबाव, आमिर खान व आकाश रावत ग्राहक लेकर आते थे। पकडी गयी युवतियो ने भी बताया कि वह शबाव , आमिर खान व आकाश के माध्यम से ही यहाँ आती थी। प्रति व्यत्तिफ 500-500 रुपये मंे अनैतिक देह व्यापार पैसा कमाने के लिये करती थी। खुलासे के दौरान एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर के अलावा एसपी सिटी ममता बोरा, एसपी क्राइम मिथलेश सिंह,सीओ अमित कुमार मौजूद थे। जबकि पकड़ने वाली टीम में सीओ अमित कुमार, एएचटीएच प्रभारी बसंती आर्य, वरिष्ठ उप निरीखक प्रवीण सिंह, एसओजी प्रभरी कमलेश भट्ट, उप निरीक्षक प्रदीप कुार, कांस्टेबल ललित कुमार, राजेन्द्र कश्यप, कुलदीप, भूपेन्द्र आर्या, गोकुल टम्टा, नारायण दत्त, प्रियंका आर्या, प्रियंका कोरंगा, अरूणा चैधरी, विनोद कन्याल आदि शामिल थे। बता दें उक्त होटल समाजसेवी डा. मनमोहन सिंह का है। उन्होंने इसे विनोद गंगवार को लीज पर दिया है। इस सम्बंध में डा. मनमोहन सिंह ने कहा है कि उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है। होटल लीज पर होने के कारण उसमें हो रहे क्रियाकलापों की संपूर्ण जिम्मेवारी संचालक की है।