व्यापारियों ने दुकान लगाकर लोगों को सब्जी बेची

0

गदरपुर। कोरोना वायरस के दौरान एक माह से बंद पड़े प्रतिष्ठानों को प्रदेश सरकार द्वारा न खोले जाने पर व्यापारियों ने विरोध स्वरूप बुध बाजार में सब्जी बेची। व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष दीपक बेहड़ ने कहा अगर प्रदेश सरकार ने 8 जून से प्रतिष्ठानों को नहीं खोला तो आंदोलन को और ज्यादा तेज किया जाएगा। शनिवार को व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजकुमार भुडडी के नेतृत्व में व्यापारी बुध बाजार पहुंचे जहां उन्होंने सब्जी की दुकान लगाकर लोगों को सब्जी बेची । इस मौके पर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष राजकुमार भुडडी ने कहा लाॅकडाउन के चलते 1 माह से ज्यादा प्रतिष्ठान बंद हैं। व्यापारियों ने प्रदेश सरकार को कोरोना गाइड लाइन से प्रतिष्ठान खुलवाने को कहा, लेकिन सरकार हठधर्मिता पर उतरी हुई है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार बिजली व पानी एवं टैक्स के बिल व्यापारियों को भेज रही है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार के सभी प्रतिष्ठान खुले हुए हैं। उन्होंने कहा अगर जल्द प्रतिष्ठान खोलने की सरकार ने अनुमति नहीं दी तो सरकार को इसका अंजाम भी भुगतना पड़ेगा। इस मौके पर व्यापार मण्डल के प्रदेश मंत्री अशोक छाबड़ा, युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष लवली हुड़िया, डिंपल आहूजा, सक्षम ग्रोवर, संदीप चावला, राहुल अनेजा, रोबिन फुटेला, सिद्धार्थ भुसरी, मुकेश चावला, संजीव अरोरा एवं सतीश अनेजा आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.