देह व्यापार का पर्दाफाश,आठ गिरफ्तार

0

रामनगर। पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह संचालक-संचालिका समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। चोरपानी गांव में पुलिस को काफी समय से पूजा सैनी के घर में अनैतिक व्यापार चलाने की सूचना मिल रही थी। पूजा का पति हत्या के मामले में जेल में बंद है। खुलासे के लिए बुधवार शाम को टीम गठित की गई। पुलिस ने गिरोह को पकडने के लिए उनके संचालकों से दो लोगों का पांच हजार रुपये में फोन पर सौदा तय किया। तय सौदे के तहत दो पुलिस कर्मियों को सादी वर्दी में संचालक के घर भेजा गया। कुछ देर तक पुलिस कर्मी वहां रहे। इसके बाद सीओ बलजीत सिंह भाकुनी के नेतृत्व में एसओजी प्रभारी सुधीर, कोतवाल अबुल कलाम व पुलिस टीम ने वहां छापा मारा तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने दरपरजे खुलवाए तो दो कमरों में दो जोड़े आपत्तिजनक हालत में पाए गए। पुलिस टीम ने घर में मौजूद चार महिलाओं व चार युवकों को पकड़ लिया। उन्हें कोतवाली लाकर पुलिस ने पूछताछ की गई। आरोपित लंबे समय से अनैतिक व्यापार का धंधा कर रहे थे। सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि आरोपितों में संचालक लखनपुर निवासी शंकर पुत्र द्वारिकाप्रसाद, भवानीगंज निवासी गर्षित पुत्र विकास व खताड़ी निवासी मुनीष पुत्र इसरत व मोहल्ला गुलरघट्टी निवासी बादशाह इरशाद पुत्र शहादत व चार महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार का मुकदमा दर्ज कर लिया। पूछताछ के दौरान गिरोह से जुड़ी अन्य कालगर्ल के नाम भी सामने आए हैं। पुलिस ऐसी कालगर्ल की डिटेल खंगाल रही है। कोतवाल ने बताया कि सामने आए कुछ नामों की जानकारी जुटाई जा रही है। पूछताछ में पता चला है कि अनैतिक व्यापार का धंधा चलाने वाली संचालिका व काल गर्ल के बीच फिफ्टी फिफ्टी का सौदा तय था। संचालिका एक व्यक्ति से ढाई हजार रुपये लेती थी। इसके बाद वह काल गर्ल को उसमें से आधी रकम देती थी। पुलिस के मुताबिक चोरपानी गांव में पूर्व में भी अनैतिक व्यापार पकड़ा गया था। तब मोहल्ले के लोगों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.