सरकारी आश्वासन समिति ने किया विचार-विमर्श
रूद्रपुर। उत्तराऽण्ड विधानसभा की सरकारी आश्वासन समिति जनपद के आश्वासनो के सम्बन्ध मे विभागीय अधिकारियो के साथ विचार-विमर्श एवं स्थलीय निरीक्षण किया गया। समिति के अध्यक्ष करन मेहरा सदस्य प्रदीप बत्र, दीवान सिंह बिष्ट, आदेश चौहान, पुष्कर सिंह धामी व सुरेन्द्र सिंह जीना उपस्थित थे। समिति ने प्रदेश मे स्थापित उद्योगो मे कार्यरत कर्मचारी के ईपीएफ कटौती, प्रदेश मे औद्योगिक प्रतिष्ठानो मे कार्यरत श्रमिको के शोषण के सम्बन्ध में सिडकुल हरिद्वार व पंतनगर मे निर्धारित सर्किल रेट से कम पर आवासीय भू-ऽण्ड की जांच किये जाने, सिडकुल पंतनगर के एसोटेक एवं सुपरटेक संयुत्तफ़ उपक्रम को दी जा रही जमीन के सम्बन्ध मे, रूद्रपुर मे ट्रंचिग ग्राउन्ड के निर्माण विषयक व जनपद उधमसिंह नगर मे गदरपुर मे किसान भवन का निर्माण कराये जाने पर जानकारी प्राप्त की गई। गदरपुर मे किसान भवन का निर्माण पूर्ण हो जाने पर इसे सूची से निस्तारित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डा0 नीरज ऽैरवाल, सीडीओ आलोक कुमार पाण्डेय, एसडीएम युत्तफ़ा मिश्र, महाप्रबन्धक उद्योग चंचल बोरा, डीएलसी अनिल पेटवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।