रूद्रपुर पहुंचे मुख्यमंत्री तीरथ: वीडियो काॅल पर रेागियों का जाना हाल,कोविड वार्डो का निरीक्षण किया

0

ईएसआई अस्पताल,मेडिकल कालेज और राधा स्वामी सत्संग घर में वैक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण
रूद्रपुर । प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय दौरे के तहत स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने ईएसआई अस्पताल मे चल रहे कोविड अस्पताल, मेडिकल कालेज स्थित कोविड अस्पताल के साथ ही राधा स्वामी सत्संग घर मे बनाये गये वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया और अधिकारियों में की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। सीएम ने कलेक्टेट में अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक से पूर्व उन्होंने कलेक्टेट स्थित कोविड कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया।कंट्रोल रूम से सीएम ने लालपुर निवासी पूजा से वीडियो काॅल पर बात की। पूजा होम आईसालेशन में है। उन्होंने पूजा के स्वास्थ्य का हाल जाना और प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं की भी जानकारी ली। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज सुबह साढ़े दस बजे पुलिस लाईन स्थित हैलीपैड पर उतरे। उनके साथ राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी थे। पुलिस के जवानों ने मुख्यमंत्री को गार्ड आर्फ आनर दिया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डे, दर्जा मंत्री सुरेश परिहार, क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल, किच्छा विधायक राजेश शुक्ला, खटीमा के विधायक पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सांसद बलराज पासी, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा,वेद ठुकराल कई भाजपा नेताओं ने पुष्प देकर सीएम का स्वागत किया । इस दौरान देवभूमि व्यापार मंडल के व्यापारियों ने सीएम को कोरोना कफ्र्यू में राहत देने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा। व्यापारी गुरमीत सिंह ने बाजार खोलने के साथ ही व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया। यहां से मुख्समंत्री सीधे ईएसआई अस्पताल रवाना हुए। यहां पर उन्होंने कोरोना सहायता समूह के सहयोग से संचालित किये जा रहे कोविड अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कोरोना सहायता समूह के प्रयासों की सराहना करते हुए टीम को शाबासी दी और चिकित्सकों का भी उत्साह बढ़ाया। इसके बाद सीएम ने मेडिकल कालेज पहुंचकर निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। सीएम पीपीई किट पहनकर कोविड वार्ड में पहुंचे उन्होंने रेागियों से भी बात की ओर चिकित्सकों एवं स्टाफ से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। सीएम ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को मरीजों के उपचार में कोई लापरवाही न बरतने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि एक एक व्यक्ति की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। सरकार चिकित्सा संसाधनों में कोई कमी नहीं आने देगी। इसके बाद सीएम ने किच्छा रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग घर पहुंचकर वहां बनाये गये वैक्सीनेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया। सीएम ने सत्संग घर के सेवादारों की निस्वार्थ सेवा और वहां की गयी चाक चैबंद व्यवस्थाओं की सराहना की। इस दौरान जिलाधिकारी रंजना जाजगुरू, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के अलावा विजय भूषण गर्ग, श्री कृष्ण मित्तल, उत्तम दत्ता, विवेक सक्सेना, सुरेश कोली, अमित नारंग, राकेश सिंह, विपिन जल्होत्रा, सुशील चैहान, राजेन्द्र सिधर, ललित मिगलानी, मीना शर्मा आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.