ताली और थाली बजाकर सरकार के खिलाफ जगह जगह व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
रूद्रपुर।कोरोना महामारी के चलते बंद किये गये बाजार को खोलने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है। जगह जगह व्यापरी विरोध प्रदर्शन कर रहे हें। इसी के तहत रूद्रपुर में आज व्यापारियों ने सड़कों पर ताली और थाली बजाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
बता दें पिछले करीब डेढ़ माह से बंद पड़े बाजार को खोलने की मांग को लेकर व्यापारियों ने मंगलवार को विधायक राजकुमार ठुकराल के कार्यालय पर प्रदर्शन किया था। सरकार की ओर से व्यापारियों की मांग पर कोई सुनवाई नहीं होने पर आज रूद्रपुर के मुख्य बाजार में व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ एक बार फिर आवाज बुलंद की। व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि सरकार व्यापारियों के हितों पर कुठाराघात कर रही हें। लॉकडाउन से व्यापारियों का कारोबार पूरी तरह चौपट हो चुका है। व्यापारियों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है लेकिन सरकार व्यापारियों की सुध नहीं ले रही है न ही उन्हें दुकानें खोलने दी जा रही हैं और न ही राहत के नाम पर कोई राहत पैकेज दिया जा रहा है। व्यापार मण्डल अध्यक्ष ने कहा जल्द बाजार खोलने की घोषणा नहीं हुई तो व्यापारी आंदोलन तेज करेंगे। विरोध प्रदर्शन में व्यापार मण्डल महामंत्री हरीश अरोरा, हरीश अरोरा, विजय फुटेला, नरेश ग्रोवर आदि समेत तमाम व्यापारी मौजूद थे।