हल्द्वानी में व्यापारियों ने मांगी भीख

0

हल्द्वानी। बाजार खोलने के लिए अनुमति नहीं मिलने से नाराज व्यापारियों ने आज भीख मांगकर सरकार के खिलाफ नारजगी प्रकट की। देवभूमि व्यापार मण्डल के आहवान पर आज तमाम व्यापारी एसडीएम कोर्ट के पास एकत्र हुए। यहां पर व्यापारियों बाजार न खोलने पर विरोध प्रकट करते हुए भीख मांगकर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही व्यापारियों ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किया। जिसमें व्यापारियों ने लाॅकडाउन में उत्पन्न हुई व्यापारी वर्ग की समस्याओं को देखते हुए बाजार खोलने और व्यापारियों को राहत पैकेज देने की मांग की। व्यापारी नेताओं ने कहा कि लाॅकडाउन में पहले ही व्यापारी वर्ग आर्थिक नुकसान से उबर नहीं पाया था अब दूसरी लहर में किये गये लाॅकडाउन ने व्यापारियों की कमर तोड़ दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से व्यापारियों का पानी, बिजली का िबल, कार्मिशयल टैक्स, राज्य कर, नगर निगम टैक्स व किराया माफ करने, बैंक ऋण एवं अधिकार से व्यापारियों को राहत देने, कोरोना काल में जो व्यापारी की जनहानि हुई है उसके परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने, लाॅकडाउन के दौरान व्यापारी वर्ग पर दर्ज मुकदमे वापस लेने, व्यापारियों को आर्थिक पैकेज देने, सभी खर्चे छह माह के लिए माफ करने की मांग की। विरोध करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर, प्रदेश महामंत्री राजकुमार केसरवानी, जिलाध्यक्ष राकेश बेलवाल, प्रदेश कोआर्डिनेटर जगमोहन चिलवाल, कुमांऊ मण्डल अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता, अजय कृष्ण गोयल सहित कई व्यापारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.