बाबा रामदेव के खिलाफ चिकित्सकों ने खोला मोर्चा
रूद्रपुर। एलोपैथी के खिलाफ बाबा रामदेव की टिप्पणी से नाराज प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ उत्तराखण्ड ने भी बाबा रामदेव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। संघ के बैनरतले आज जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने काले फीते बांधकर विरोध प्रकट किया। बता दें एलोपैथ के खिलाफ की गयी टिप्पणी को लेकर पिछले कुछ दिनों से बाबा रामदेव और आईएमए में घमासान चल रहा है। आज प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ उत्तराखण्ड ने आईएमए का समर्थन करते हुए बाबा रामदेव के खिलाफ प्रदेश भर में काले फीते बांधकर विरोध प्रकट करने का आहवान किया था। जिसके तहत जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने काले फीते बांधकर अपना विरोध प्रकट किया। इस दौरान बाबा रामदेव के खिलाफ सांकेतिक प्रदर्शन भी किया गया। चिकित्सकों ने कहा कि बाबा रामदेव की अनर्गल बयानबाजी से चिकित्सा सेवा से जुड़े लोग आहत हुए हैं। बाबा रामदेव का बयान दिन रात मरीजों की सेवा में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों के मनोबल को तोड़ने वाला है। चिकित्सकों ने कहा कि बाबा राम देव आयुर्वेद और ऐलोपैथी के बीच खाई पैदा करने के लिए जानबूझकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। चिकित्सकों ने बाबा रामदेव को आपदा अधिनियम के अंतर्गत शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की साथ ही स्वास्थ्य विभाग और उनके परिजनों से बाबा रामदेव के पंतंजलि के सभी उत्पादों का बहिष्कार करने की भी अपील की।