वन कर्मियों से जबरन वाहन को छुड़ाने के दो आरोपी गिरफ्तार

0

रामनगर। 10 दिन पूर्व कोसी नदी में वन निगम कर्मचारियों के साथ अभद्रता कर तमंचा दिखाकर कब्जे में लिए गए खनिज से भरे वाहन को जबरन छुड़ाकर ले जाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को दबोच कर उनके कब्जे से एक तमंचा बरामद करने के साथ ही आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की। कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि 19 मई को कोसी नदी के बंजारी के द्वितीय पर प्रभागीय प्रबंधक खनन धीरेश बिष्ट अपने कर्मचारियों के साथ अवैध खनन रोकने को लेकर चेकिंग कर रहे थे इसी बीच उन्हें उप खनिज से भरी हुई एक ट्रैक्टर ट्राॅली आती हुई दिखाई दी जिसे उन्होंने रोकते हुए चालक से प्रपत्र मांगे तो चालक कोई भी प्रपत्र मौके पर नहीं दिखा पाया जिसके बाद कर्मचारी इस वाहन को सीज कर अपने कब्जे में लेते हुए उसे ज्वाला बन चैकी खड़ा करने ले जा रहे थे तभी रास्ते में दो अज्ञात बाइक सवार युवकों ने वन कर्मियों को रोकते हुए उनके साथ अभद्रता करते हुए वन कर्मियों को तमंचा दिखाकर कब्जे में लिए गए वाहन को जबरन छुड़ा लिया और अपने साथ ले गए इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ 186/353/332/341/504/ 506 में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी पुलिस ने जांच के दौरान इस घटना में गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी व मनप्रीत सिंह गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से एक तमंचा भी बरामद किया तथा आरोपी निवासी ग्राम बैतखेड़ी बाजपुर उधम सिंह नगर के रहने वाले हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक आसिफ खान, कांस्टेबल संजय सिंह,प्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.