स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने की मांग
लालकुआं। उत्तराऽंड बेरोजगार संगठन के बैनर तले क्षेत्रवासियों ने बिन्दुऽत्ता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक एवं अन्य स्वास्थ्य सेवाओं के ना होने के चलते उप स्वास्थ्य केंद्र के शो पीस बन जाने एवं लालकुआं स्वास्थ्य केंद्र में स्थाई चिकित्सक की नियुत्तिफ़ न होने को लेकर जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन की प्रति तहसील कर्मियों को सौंपी। उत्तराऽंड बेरोजगार संगठन के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी के नेतृत्व में तहसील पहुंचे दर्जनों युवाओं ने जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन की प्रति तहसील कर्मियों को सौंपते हुए कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिन्दुऽत्ता में लंबे समय से न तो चिकित्सक है और ना ही दवाइयां ही हैं। बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं ना होने के चलते बिन्दुऽत्ता के 1 लाऽ से अधिक लोग स्वास्थ्य सेवाओं के लिए झोलाछाप डॉक्टरों की शरण में जाने को विवश हैं। उन्होंने दिए गए ज्ञापन में कहा है कि अतिरित्तफ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में स्थाई चिकित्सक की नियुत्तिफ़ ना होने के चलते दोपहर 2 बजे से प्रातः 8 बजे तक स्वास्थ्य केंद्र में आपातकालीन चिकित्सा सेवा बंद रहती है। जिसके चलते लोगों को बड़े शहरों में छोटी-छोटी स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं के लिए चक्कर काटना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यदि अभिलंब बिन्दुऽत्ता और लालकुआं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की नियुत्तिफ़ तथा चिकित्सा सुविधाएं मुहैया नहीं कराई गई तो उत्तराऽंड बेरोजगार संगठन तथा क्षेत्रवासी उग्र आंदोलन शुरू कर देंगे। इस अवसर पर ललित कार्की, नारायण सिंह, हरीश बिष्ट, योगेश कुंवर, हरीश जोशी, उमेश कोरंगा, कमल सिंह, विक्की फुलारा, राकेश पांडे और यूनुस अंसारी सहित भारी संख्या में युवा मौजूद थे।