70 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
किच्छा। कोतवाली पुलिस ने चैकिंग अभियान के दौरान दरऊ रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग घर के निकट संदिग्ध अवस्था में दो युवको को पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार दोनों के पास से पुलिस जमा तलाशी के दौरान 70 ग्राम स्मैक बरामद की पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए अग्रिम कार्रवाही प्रारम्भ कर दी। जानकारी के अनुसार पुलिस ने मो0 मोमिन उम्र 22 वर्ष पुत्र मल्लू खां निवासी घुन्सा थाना सीबीगंज जिला बरेली यूपी व अवधेश यादव उम्र 20 वर्ष पुत्र मनोहर सिंह निवासी मवई थाना भोजीपुरा जिला बरेली यूपी अपनी बाईक से आ रहे थे। पुलिस ने चैकिंग के दौरान दरऊ रोड स्थित संतसंग घर के पास दोनो युवको को रोके जाने तथा संतोषजनक जवाब न दिये जाने पर दोनों जमा तलाशी लेते हुए आरोपियों के पास से लगभग 70 ग्राम स्मैक बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए अग्रिम कार्रवाही प्रारम्भ कर दी। इस दौरान टीम में क्षेत्राधिकारी अमित कुमार, कोतवाल चंद्र मोहन सिंह, राजेश पाण्डेय, संदीप पिलख्वाल,ताजवीर शाही, राजेश गिरी, देवराज सिंह, संजीव कुमार आदि मौजूद थे।
सटोरियों के ठिकानों पर छापे एक गिरफ्तार
रुद्रपुर।पुलिस ने दूधियानगर कैनान कालोनी में सटारियों के ठिकानों पर छापेमारी की। पुलिस की कार्रवाई से वहां पर भगदड़ मच गई। पुुलिस ने एक को मौके पर दबोच लिया। उसके पास से नगदी समेत सट्टे की पर्चियां बरामद की। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की शाम को पुलिस को सूचना मिली कि दूधियानगर कैनान कालोनी में सट्टे का कारोबार हो रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहंुची और बताये गये स्थान पर पुलिस ने छापेमारी की तो वहां पर भगदड़ मच गई। पुलिस ने एक को दबोच लिया। पुलिस ने उसके पास से नगदी के साथ ही पर्चियां बरामद की। पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान पकड़े गये सटोरिये ने अपना नाम मनोज कश्यप पुत्र नन्हे निवासी कैनाल कालोनी बताया। कोतवाल विजेन्द्र साह ने बताया कि सटोरिये के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकप्रा दर्ज कर लिया है।