2022 तक किसानों की आय दोगुनी होगीःधामी

0

रुद्रपुर,25 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के किसानों के कल्याण के लिए जहां कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं वहीं वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है। इसके लिए प्रदेश एवं केंद्र सरकार एकजुट होकर कार्य कर रही हैं। यह बात खटीमा क्षेत्र के विधायक पुष्कर सिंह धामी ने यहां पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही। उन्होंने कहा कि आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डा- नीरज खैरवाल के साथ विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में विसतार से चर्चा की गयी। उन्होंने बताया कि आश्वासन समिति की बैठक भी होनी थी जिसमें कई लम्बित मामलों परविचार किया जाना था। साथ ही केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में चलायी जारही योजनाओं पर भी चर्चा की जानी थी। उन्होंने बताया कि प्रदेश को भ्रष्टाचारमुक्त बनाने के लिए निरन्तर कार्य किया जा रहा है साथ ही एनएच 74 व टीडीसी घोटाला समेत अन्य घोटालों को लेकर भी गहरी छानबीनकी जा रही है और कई आरोपियों को गिरफ्रतार भी किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार जनअपेक्षाओं के अनुरूप काम कर रही है जिसकी बदौलत आगामी निकाय एवं लोकसभा चुनाव में पार्टी की ऐतिहासिक जीत होगी। श्री धामी ने कहा कि भाजपा की युवा विंग को संगठन की मजबूती का जिम्मा सौंपा गया है। यदि कार्यकर्ता मजबूत होगा तो निश्चित रूप से संगठन को भी मजबूती मिलेगी। इस दौरान विधायक प्रेम सिंह राणा, कमलेंद्र सेमवाल आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.