मंदिरों में हुई चोरियों का खुलासा, तीन गिरफ्तार
रुद्रपुर।पिछले दिनों शहर के कई मंदिरों से चोरों ने नगदी समेत अन्य सामान को चोरी कर लिया। पुलिस ने चोरियों का खुलासा करते हुये तीन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से सामान बरामद किया। पिछले दिनों सिंह कालोनी के शिव मंदिर,काली मंदिर और खुशी इन्क्लेव में स्थित मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया था। चोर मंदिर से कीमती सामान समेत दान पात्र से नगदी चोरी कर ली। इस मामले में क्षेत्र के पार्षद सुशील चैहान ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।चोरियों के खुलासा करने को सीओ अमित कुमार के दिशा निर्देशन में कोतवाल विजेन्द्र साह के नेतृत्व में टीम बनाई गई। टीम में चैकी प्रभारी आदर्श कालोनी प्रदीप कुमार के अलावा एसआई ललित पांडे,कृष्णा नेगी,नितिन,भूपेन्द्र सिंह आदि पुलिस को शामिल किया। पुलिस क्षेत्र में संदिग्धों व वांडितों की घर पकड़ को चैंकिग कर रही। शुक्रवार पुलिस को सूचना मिली कि भूरारानी रोड पर तीन संदिग्ध घूम रहे और उनके पास कुछ सामान भी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची। कोतवाल ने बताया कि पुलिस को देख तीनो संदिग्ध इधर उधर छिपने लगे। पुलिस ने तीनों को घेराबंदी कर दबोच लिया। तीनों को कोतवाली ले जाया गया। पूछताछ करने पर तीनों ने अपना नाम इन्दिरा कालोनी निवासी नितिन शर्मा पुत्र महेश शर्मा,राहुल कोली पुत्र मुन्ना प्रसाद और बंगाली कालोनी निवासी सन्नी पाल उर्फ ददा पुत्र चन्द्र पाल बताया। तीनों के पास से मंदिरों से चोरी किया गया सामान भी बरामद किया। उन्होंने बताया कि तीनों के खिलाफ कार्रवाई के बादकोर्ट में पेश किया जा रहा। उधर मंदिर कमेटी के लोगो ने मंदिरों से हुई चोरी का खुलासा करने पर पुलिस टीम को सम्मानित किया।