जसपुर में ब्लैक फंगस के दो और संदिग्ध मरीज मिलने से हड़कम्प

0

जसपुर। जसपुर में ब्लैक फंगस के दो और संदिग्ध मरीज मिलने से हड़कम्प मच गया। मुख्य स्वास्थ्य केंद्र में ग्राम कलिया वाला निवासी 60 वर्षीय महिला तथा उसके 42 वर्षीय पुत्र की जांच के बाद उनको ब्लैक फंगस का संदिग्ध मरीज माना गया। स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत डाॅ आशू सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया दोनों मरीजों की आंखों में जलन जैसी समस्या पैदा हो रही थी जिससे उन्हें ब्लैक फंगस का संदिग्ध मामला मानते हुए एस टी एच हल्द्वानी में रेफर कर दिया गया है। डाॅ सिंघल ने बताया गया कि दोनों मां व पुत्र एक माह पूर्व कोरोना वायरस से भी संक्रमित हुए थे। आंखों में सूजन आने पर उन्हें स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां ब्लैक फंगस के लक्षण मिलने पर दोनों को एस टी एच हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया गया है। वही 2 दिन पूर्व एक 50 वर्षीय महिला भी ब्लैक फंगस से संक्रमित पाई गई थी जिसको डाॅक्टरों द्वारा सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर किया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.