एसटीएफ ने पकड़ी स्मैक सप्लायर महिला

0

बरेली में दी दबिश,मुख्य सप्लायर फरार,दो लाख की नगदी ओर लाखों की स्मैक बरामद
रूद्रपुर। एसटीएफ ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए स्मैक सप्लायर के बरेली स्थित ठिकाने पर दबिश देकर लाखों की स्मैक और दो लाख की नगदी बरामद कर मौके से एक महिला को गिरफ्तार किया है। बरेली को स्मैक तस्करों का गढ़ माना जाता है। उत्तराखण्ड में स्मैक के जितने भी मामले सामने आते हैं उनमें से अधिकांश में बरेली से स्मैक तस्करी लाने की बात सामने आती है। जिसे देखते हुए एसटीएफ ने बीती रात बरेली के फतेहगंज क्षेत्र मे मौहल्ला सराय में एक गोपनीय आपरेशन चलाया। दरअसल पिछले दिनों जब स्मैक की बड़ी खेप पकड़ी गयी थी तब तस्करों ने पूछताछ में बताया था कि वह स्मैक को उत्तरप्रदेश के बरेली, फतेहगंज निवासी रिजवान पुत्र शमशाद से खरीदकर लाये थे। पुलिस ने रिजवान के बैंक खाते के विवरण की जाॅच की तो माह दिसम्बर 2020 से अप्रैल 2021 तक उसके खाते में 28 लाख रूपये का लेन-देन अलग-अलग तिथियो में होना पाया गया एवं उसकी पत्नी तबस्सुम के बैंक खाते में भी स्मैक पैडलरो द्वारा स्मैक की खरीद फरोख्त हेतु लाखो रूपये जमा कराये गये थे। उच्चाधिकारियों द्वारा सप्लायरों के साथ-साथ मुख्य स्मैक के स्रोत उत्तर प्रदेश बरेली के सराय मौहल्ला, फतेहगंज में कार्यवाही हेतु निरीक्षक शरद चन्द्र गुसांई, एसटीएफ व एडीटीएफ के नेतृृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने कई दिनों तक गोपनीय सूचनायें एकत्र की जिसमें तो रिजवान नाम के मुख्य सप्लायर का नाम सामने आया। रिजवान के घर फतेहगंज बरेली में बीती देर रात दबिश दी गयी तो मौके पर 108 ग्राम स्मैक एवं दो लाख बारह की नगदी बरामद हुई। पुलिस टीम ने मौके से रिजवान की तबस्सुम को गिरफ्तार कर लिया। दबिश के दौरान अभियुक्त रिजवान अधेंरे का फायदा उठाकर भाग गया,उसकी तलाशक ी जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में शरद चन्द्र गुसांई, प्रियंका मैन्दोला, चिरन्जीत सिंह, बाबू खान, प्रकाश दत्त, प्रदीप जुयाल,अनूप सिंह, जय सिंह आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.