चुफाल ने काशीपुर में किया सरकारी अस्पताल का निरीक्षण
काशीपुर। पेयजल मंत्री विशन सिंह चुफाल ने सुबह गवर्नमेंट हाॅस्पिटल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सीएमएस पीके सिन्हा तथा कोरोना के नोडल अधिकारी डाॅ अमरजीत सिंह साहनी के साथ बैठक कर कोविड के मौजूदा स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना का ग्राफ तेजी से गिर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि काॅविड हाॅस्पिटल बनाए क्षेत्र के निजी अस्पतालों में सभी 270 बेड में से आधे से ज्यादा खाली है। इसी तरह राजकीय चिकित्सालय के कोविड-वार्ड में 20 बेड में से 13 बेड खाली है। पेयजल मंत्री ने कहा कि प्रदेश में लाॅकडाउन सफलतम तरीके से संपन्न कराने के कारण कोरोना की चेन टूटी और बड़े ही कम समय में महामारी को काबू कर लिया गया। आगे पेयजल मंत्री ने कहा कि कैबिनेट की होने वाली जरूरी बैठक में तय किया जाएगा कि लाॅकडाउन 1 जून के बाद बढ़ाया जाएगा अथवा अनलाॅक की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि भले ही सरकार की मुस्तैदी के चलते महामारी का खतरा तेजी से कम हो रहा है लेकिन लोगों को पूर्व की भांति सजग रहते हुए नियमों का लगातार अनुपालन करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी कुछ और दिन लोगों को सचेत रहना होगा वरना लापरवाही के कारण कोई भी महामारी की चपेट में आ सकता है। इस दौरान पेयजल मंत्री ने अस्पताल की सीएमएस पीके सिन्हा वह करो ना कि नूडल अधिकारी डाॅ अमरजीत सिंह साहनी को भी जरूरी निर्देश देते हुए मुस्तैद रहने की बात कही।
आक्सीजन प्लांट की योजना जून तक टली
काशीपुर। कोविड की स्थिति की मौजूदा जानकारी लेने गवर्नमेंट हाॅस्पिटल पहुंचे पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल कोविड वार्ड में जाने से अंत तक बचे रहे। आॅक्सीजन प्लांट लगाए जाने के बारे में जानकारी लेने पर पहले तो यह बताया जाता रहा कि 31 मई से पूर्व इसे प्लांट कर लिया जाएगा लेकिन अब मशीन नहीं आने की बात कही जा रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आॅक्सीजन प्लांट लगाए जाने की योजना फिलहाल जून तक टल गई है।