चोरी का खुलासा,चोरी का सामान खरीदने वाले व्यापारी भी आये गिरफ्त में
रूद्रपुर । विधवानी मार्केट स्थित इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए मामले में चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर चोरी हुआ माल भी बरामद कर लिया है। बता दें 22 मई को विधवानी मार्केट में राजकुमार अरोरा की दुकान से अज्ञात चोरों ने बिजली का सामान चोरी कर लिया लिया था। दुकान स्वामी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी मामले की विवेचना उपनिरीक्षक पूरन सिंह को सौंपी गयी। घटना के खुलासे के लिए गठित टीम ने बीती रात अंकुश पुत्र भगवान साही निवासी गांधी कालोनी और किशोर पुत्र नाबू सैनी निवासी महतोष को चोरी का सामान सलमान कबाड़ी पुत्र समसू निवासी ग्राम धनपुरा थाना भोट रामपुर हाल निवासी सुभाष कालोनी को बेचते हुए गिरफ्तार कर लिया। खुलासा करते हुए सीओ अमित कुमार ने बताया कि उक्त तीनों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी हुआ अन्य माल टीटू बंसल पुत्र ओमप्रकाश बंसल निवासी गांधी कालोनी रूद्रपुर के घर से बरामद कर लिया। दोनों स्थानों से पुलिस ने 21 सीलिंग फैन, 1 गीजर, एक वाॅल फन, 1 डिब्बा एमसीबी आदि बरामद किये। पूछताछ में अंकुश और किशोर ने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान उन्होंने लाॅकडाउन के दौरान विधवानी मार्केट स्थित दुकान से बिजली का सामान, पंखे गीजर आदि चोरी किया ओर उन्हें कबाड़ी सलमान ओर टीटू बंसल उर्फ टीटू चायवाला को सस्ते दामों में बेच दिया। पुलिस ने चोरों के खिलाफ चालान की कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया। खुलासा करने वाली टीम में कोतवाल बिजेन्द्र साह, बाजार चैकी प्रभारी पूरण सिंह, आदर्श कालोनी चैकी प्रभारी प्रदीप कुमार, उपनिरीक्षक ललित पाण्डे, कांस्टेबल विपिन पांथरी, सुभाष चन्द्र, हेमंत, भगीरथ गोरखा, विकास साह आदि शामिल थे।