रुद्रपुर के मेट्रो सिटी हॉस्पिटल में भी होगा कोरोना मरीज़ों का उपचार

0

रुद्रपुर । उत्तराखंड में लगातार कोरोना का प्रकोप जारी है। कुमाऊँ में नैनीताल और ऊधम सिंह नगर में आये दिन कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ रही है । ऐसे में रुद्रपुर के डॉक्टर कॉलोनी स्थित मेट्रो सिटी हॉस्पिटल में अब कोरोना के मरीजों का उपचार हो सकेगा। इसकी शुरुआत रविवार से हो चुकी हैं। जिसके लिए प्रशासन ने अस्पताल प्रबंधन को अनुमति दे दी है।यह जानकारी देते हुए मेट्रो सिटी अस्पताल के एमडी मनदीप सिंह ने बताया कि अब उनके अस्पताल में कोरोना के मरीजों का इलाज शुरू हो जाएगा। डॉ मनदीप ने बताया कि इसके लिए उनके द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई है। डॉ मनदीप ने बताया कि कोरोना मरीजों को बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है, न ही किसी तरह की कोई शंका करनी है। मैट्रो सिटी अस्पताल ऐसे मरीजों का खास ख्याल रखेगा। कोविड से निपटने के लिये उनका अस्पताल पूरी तरह से तैयार है। डॉ मनदीप ने सभी लोगों से सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा हर व्यक्ति मास्क के प्रयोग के साथ सामाजिक दूरी का भी पालन अवश्य करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.